गंगोत्री राजमार्ग पर चट्टान खिसकने से एक शख्स की मौत।।
उत्तरकाशी। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यलय से लगभग 55 किमी दूर पर सोनगाढ के पास चट्टान गिरने ने से एक मजदूर की मृत्यु हुयी है जो संभवतः नेपाली अथवा बिहार मूल का हो सकता है व क्षेत्र मे कार्यरत किसी कार्यदायी संस्था का हो सकता है, जिस के शिनाख्त की कार्यवाही गातिमान है, पुलिस द्वारा पचंनामा पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय मे लाया जा रहा है।