हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित, 2 मार्च से इंटर और 3 मार्च से होगें शुरू ।।। चिरंजीव सेमवाल

  हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित,
2 मार्च से इंटर और 3 मार्च से होगें शुरू ।।


 


रामनगर।    उत्तराखंड की हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा की तिथियां घोषित
2 मार्च से इंटर और 3 मार्च से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा शुरू होंगी,25 मार्च को समाप्त हों। 


उत्तराखंड में विद्यालय शिक्षा परिषद की बोर्ड बैठक में आज यह फैसला लिया गया. बोर्ड बैठक के अनुसार हाई स्कूल की परीक्षा मंगलवार 3 मार्च को हिंदी 6 मार्च को अंग्रेजी, 7 मार्च को हिंदुस्तानी संगीत या ड्राइंग, 13 मार्च को विज्ञान, 14 मार्च को हिंदुस्तानी संगीत गायन का पेपर रखा गया है. जबकि 16 मार्च को सूचना प्रौद्योगिकी एवं कृषि लेखाशास्त्र का पेपर तय किया गया है. 18 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 30 मार्च को गृह विज्ञान, 23 मार्च को गणित, 24 मार्च को उर्दू, 25 मार्च को पंजाबी बंगाली और संस्कृत का पेपर तय किया गया है. हाई स्कूल का पेपर सुबह 10 बजे से शुरू होगा.

इसके अलावा इंटरमीडिएट के परीक्षा कार्यक्रम की बात की जाए तो 2 मार्च को हिंदी, 4 मार्च को हिंदुस्तानी संगीत, 5 मार्च को अंग्रेजी, 6 मार्च को कृषि विज्ञान, 7 मार्च को गृह विज्ञान और कॉमर्स 12 मार्च को राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, कृषि वनस्पति विज्ञान का पेपर तय किया गया है. इसी प्रकार 14 मार्च को मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र, लेखाशास्त्र, 16 मार्च को इतिहास, केमिस्ट्री ,कृषि जलवायु विज्ञान का तीसरा पेपर है. 17 मार्च को ड्राइंग एंड पेंटिंग की परीक्षा जबकि 19 मार्च को अर्थशास्त्र का पेपर तय किया गया है. इसी तरीके से 20 मार्च को सैन्य विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, कृषि अभियंत्रण का चौथा प्रश्न पत्र. और कृषि पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान का प्रथम प्रश्न पत्र तय किया गया है. 21 मार्च को गणित एवं समाजशास्त्र, जबकि 23 मार्च को संस्कृत का पेपर तय किया गया है. इंटरमीडिएट परीक्षा में 24 मार्च को जीव विज्ञान, प्रारंभिक सांख्यकी विज्ञान का पेपर रखा गया है. 25 मार्च को भूगोल, भू गर्भ विज्ञान का पेपर आयोजित होगा.


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image