हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा में पहुंचे।।
देहरादून
हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी बर्फ में फिसलकर पाकिस्तान सीमा में पहुंचे
कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात थे हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी
चमोली के आदिबद्री निवासी राजेन्द्र सिंह का परिवार देहरादून में रहता है
देहरादून के अम्बिवाला सैनिक कॉलोनी में रहता है राजेन्द्र का परिवार
परिजनों का कहना है कि 8जनवरी को लापता होने की सूचना आयी थी
लेकिन राजेन्द्र सिंह की यूनिट ने बाद में बताया कि फिसलकर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए हैं
राजेन्द्र सिंह नेगी ने 2002 में 11 गढ़वाल राइफल्स जॉइन की थी
परिजन चाहते हैं कि सरकार पाकिस्तान पर राजेन्द्र की वापसी का दबाव बनाए
हवलदार राजेन्द्र सिंह नेगी का परिवार कुशलता को लेकर परेशान है।।