जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के प्रयास से
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला मैं लांच हुई अल्ट्रासाउंड मशीन ।।
पुरोला: अल्ट्रासाउंड मशीन का जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण नेे किया उद्घाटन।।
पुरोला अस्पताल मैं लगेगा आईस्यू :बिजल्वाण।।
चिरंजीव सेमवाल।।
उत्तरकाशी। स्व. बर्फिया लाल जुंवाठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला कि बहुप्रतीक्षित अल्ट्रासाउंड मशीन कि मांग जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के प्रयास मशीन लग गई। शुक्रवार को कार्यकम के बत्तोर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने रेबन काट कर विधिवत लांच किया ।
शुक्रवार को स्व. बर्फिया लाल जुंवाठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला कि क्षेत्र के लाखों लोगों अल्ट्रासाउंड मशीन कि मांग जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के प्रयास से मशीन से विधिवत उद्घाटन कर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि बीते वर्ष मैने अपने जिला योजना निधि से स्वीकृत करवाई ओर मे बधाई देता हूं जिला चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी ने मशीन को सबसे खरेदने मैं मेहनंत किया ओर आज मशीन अस्पताल मैं लग गई । जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिजल्वाण ने बताया कि यमुनाघाटी के लाखों जनसंख्या के लिये एक अल्ट्रासाउंड मशीन तक नहीं थी ,जिसे हमारी गर्भवती माता बहनों को एवं बीमार लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि एक अल्ट्रासाउंड करने के लिए हमारे दूरस्थ ग्रामीण मोरी ,सरबडियार क्षेत्रों के माता बहनों को देहरादून और विकास नगर के चक्कर काटने पड़ते थे। श्री बिजल्वाण ने बताया कि पुरोला के माताएं बहने बुजुर्ग नौजवान साथी उक्त मशीन के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे उनके संघर्ष के परिणाम से ही यह कार्य संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने जिले के प्रभारी मंत्री जी एवं खुद के प्रयास से जिला योजना सी 25 लाख 50 हजार की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए लगातार संघर्ष करता रहा जो अब पूरी हो गई है आज जनता के आशीर्वाद के बाद अल्ट्रासाउंड मशीन को आमजनों को समर्पित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मैं काम करता रहूंगा काम किया झूठे वादे नहीं करूंगा ।आने वाले समय मैं पुरोला अस्पताल मैं आईस्यू भी लगेगा। उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों ने अल्ट्रासाउंड मशीन के उद्घाटन को रोकने का भरपूर प्रयास किया था । उन्होंने विरोधी गतिविधियों को खुली चुनौती देते हुये कहा कि यदि ये लोग बहुत बडे नेता हैं तो पुरोला अस्पताल मैं आईस्यू बानाये।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने ब्लड डोनेट भी किया। इस दौरान सामुदायिक के अपर चिकित्सा
अधिकारी डॉ आर.सी. आर्य, ने बताया कि आज अल्ट्रासाउंड मशीन का अध्यक्ष जिला पंचायत ने विधिवत उद्घाटन कर दिया है और यहां के जनता की लंबे समय की जो मांग थी वह पूरी हो गई है । यह मशीन आधुनिक मशीन है जो देहरादून के बाद पहाड़ों में पहली पहली रंगीन मशीन है अब लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस मौके पर इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सरोज रावत, डॉ नरेश नपचयाल अध्यक्ष चिकित्सक संघ, डॉ मनोज वर्मा महासचिव डॉक्टर और डॉ संजीव कटारिया डॉ. प्रताप रावत, डॉ ए.एस. भंडारी, डॉ. पंकज कुमार, डा. विकस सेमवाल,दिनेश खत्री,जगदीश गुसाईं, ओमप्रकाशनौडियाल,भारतभूषण बडोनी, आदि मौजूद रहे हैं।