जिलापं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण   के प्रयास से  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पुरोला मैं अल्ट्रासाउंड मशीन लांच: सीएमो पुरोला: अब अल्ट्रासाउंड कराने  नहीं काटने पड़ेंगे दून के चक्कर: दीपक बिजल्वाण चिरंजीव सेमवाल।।

 


 


 


जिलापं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण   के प्रयास से 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पुरोला मैं अल्ट्रासाउंड मशीन लांच: सीएमो


पुरोला: अब अल्ट्रासाउंड कराने  नहीं काटने पड़ेंगे दून के चक्कर: दीपक बिजल्वाण


चिरंजीव सेमवाल।।


 



उत्तरकाशी।  स्व. बर्फिया लाल जुंवाठा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र  पुरोला कि    बहुप्रतीक्षित अल्ट्रासाउंड मशीन   कि मांग  जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के अथक प्रयास से   लांच हो गई ।
उक्त जानकारी देते हुए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी  डी पी जोशी ने बताया कि पुरोला मैं लंबे समय से अल्ट्रासाउंड मशीन की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपने  जिला योजना  निधि से स्वीकृत करवाई ओर मशीन अस्पताल मैं लग गई । उन्होंने बताया कि 31 जनवरी को पुरोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अल्ट्रा मशीन का विधिवत लॉन्चिंग भी जाएगी इस मौके परजिला पंचायत अध्यक्ष के दिशा निर्देशन मैं  स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन रखा गया है जिस मे विशेष विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी  जिसमें आंखों के  ऑपरेशन भी होंगे।
इधर जिला पंचायत  अध्यक्ष श्री  बिजल्वाण ने बताया कि यमुघाटी के लाखों जनसंख्या के लिये एक अल्ट्रासाउंड मशीन तक नहीं थी जिसे हमारी गर्भवती माता बहनों को एवं बीमार लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि एक अल्ट्रासाउंड करने के लिए हमारे दूरस्थ ग्रामीण मोरी ,सरबडियार क्षेत्रों के माता बहनों को देहरादून और विकास नगर के चक्कर काटने पड़ते थे। श्री बिजल्वाण ने बताया कि पुरोला के माताएं बहने बुजुर्ग नौजवान  साथी उक्त मशीन के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे उनके संघर्ष के परिणाम से ही यह कार्य संभव हो पाया है।
उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने जिले के प्रभारी मंत्री जी एवं खुद के प्रयास से जिला योजना सी 25 लाख 50 हजार की लागत से अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए लगातार संघर्ष करता रहा जो अब पूरी हो गई है अब माघ मेले संपन्न होने के बाद  अल्ट्रासाउंड मशीन को जनता को समर्पित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि  मैं काम करता रहूंगा काम किया  झूठे वादे नहीं करूंगा ।