कार खाई में गिरी दो लोगों की दर्दनाक मौत।।
चंपावत। चंपावत जिले के तामली-मंच मोटर मार्ग में बीती रात चतुरबोट के पास एक कार अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों लोगों को खाई से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि हादसे के स्पष्ट कारण मालूम नहीं हुए है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
घटना बीती रात करीब साढ़े 10 बजे की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार संख्या UK 07बी—0861 तामली-मंच मोटर मार्ग में चतुरबोट के पास अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में मनोज सिंह (उम्र 25 वर्ष) निवासी- ग्राम पोलप तामली, चंपावत तथा पूरन नाथ, बैंक गार्ड (उम्र 59 वर्ष) निवासी- गौरलचौड़ सवार थे।