किसानों की आय दोगुनी करने व रिर्वस पलायन पर जोर दे रही सरकार : उनियाल।।
पौराणिक माघ मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया कृषि मंत्री उनियाल ने।। चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी।
प्रदेश के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल पौराणिक माघ मेले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कृषि मंत्री श्री उनियाल ने पौराणिक, धार्मिक माघ मेले की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पौराणिक माघ मेला प्रगत मेला हैं माघ मेले की प्रदेश के अन्दर एक विशिष्ट पहचान हैं। मेले विकास और विकास की सोच को आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं। मेले के माध्यम से जहां हमारी संस्कृति का संरक्षण व संवर्द्धन होता है वहीं लोगों का मिलना जुलना भी होता है। उन्होंने जिला पंचायत की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि माघ मेले में स्थानीय कलाकारों को मंच देकर उनकी प्रतिभाओं को लोगों के बीच लाने व भविष्य में एक स्थापित कलाकार के रूप में उभरने का अवसर प्रदान किया हैं। इससे निश्चित तौर पर संस्कृति का संरक्षण व संर्वद्धन होने के साथ ही संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करेगी।
कृषि मंत्री श्री उनियाल ने कहा कि प्रदेश में हो रही बर्फवारी कृषि के लिए वरदान साबित होगी। कहा कि जहां हमारे वाटर स्त्रोत रिचार्ज होगें वहींं सेब आदि फसलों के लिए उपयोगी भी होगें। कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने व रिर्वस पलायन पर काफी जोर दे रही हैं। उन्होंने आह्वावन किया कि प्रदेश का कोई भी युवा अपने गांव में खेती,बागवानी, फलोरिक्लचर आदि कार्य करना चाहता है। उसके लिए हर संभव सरकार मदद करेगी। कहा कि किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित कर 80प्रतिशत छूट पर कृषि यंत्र वितरित किए जा रहें हैं। तथा उच्च किस्म के बीच किसानों को उपलब्ध करायें जा रहें है। जनपद के बागवानों को उच्च गुणवत्ता की सेब की डेढ़ लाख पेटियां उपलब्ध कराई गई जबकि पहले 24 हजार सेब पेटिया ही जनपद को मिल पाती थी।
कृषि मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के चारों धामों आदि में 10 हजार टन फूलों की खपत हैं। लेकिन स्थानीय किसान फ्लोरिकलचर नीति लागू नहीं होने से फूलों का व्यापार नहीं कर सकता था। अब सरकार ने चारों धाम को मघ्यनजर रखते हुए फ्लोरिकलचर एपीएमसी एक्ट में नोटिफायड कर दिया है तथा किसानों के लिए कलस्टर आधारित फूलों की खेती के लिए अहम कदम उठायें हैं। उन्होंने किसानों को बांस का वृक्षारोपण करने का भी आवह्नान किया ताकि रोजगार के साधन पैदा होने के साथ-साथ जंगली जानवरों से खेती को भी सुरक्षित किया जा सके।
इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थीलाल शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रकाश चंद रमोला ने कृषि मंत्री को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कबिता परमार ,जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप भट्ट, प्रदीप कैंन्तुरा , पुनम थपलियाल, शशी कुमाई, मनोज मिनाल, प्रदीप गैरोला, विपिन थपलियालआदि मौजूद थे।