क्षेत्र पंचायत प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत का अठाली गांव में हुआ भव्य स्वागत।।
भम्रण के दौरान लोगों को दी सीएए की जानकरी।।
उत्तरकाशी। भटवाडी में जैसे ही दूसरी बार श्रीमति विनीता रावत ने प्रमुख पद का कार्यभार संभाला वैसे ही क्षेत्र में चारों ओर खुशियों का माहौल छा गया। अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह राजनीति में एक विशेष पहचान रखने वाले श्रीमान जगमोहन सिंह रावत पूर्व जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी को विकासखंड भटवाडी की प्रमुख पद की सौगात दी गई जिसमें दुसरी बार उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता रावत ने विकासखंड भटवाडी की कमान संभाली है इसी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान आज विकासखंड भटवाडी के अटाली गांव में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य श विजेंद्र सिंह के द्वारा समस्त ग्रामीणों को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ प्रमुख श्रीमती विनीता रावत एवं उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन सिंह रावत साथ मैं जनप्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का स्वागत किया गया , इस मौके पर प्रमुख ने अठाली गांव को पूरा भरोसा दिलाया कि मुझे आप लोगों के आशीर्वाद से दूसरी बार प्रमुख पद पर बैठने का सौभाग्य मिला और मेरा पूरा ध्यान रहेगा कि अपनी सरकार के साथ मिलकर गांव के विकास के लिए कहीं जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा और गांव के चौमुखी विकास के लिए मैं भारतीय जनता पार्टी की एक सिफाई एवं विकासखण्ड भटवाडी प्रमुख के रुप में मैं आप लोगों के साथ दिन रात विकास के लिए आपकी बहिन के रूप में खड़ी रहूंगी । इस दौरान ग्राम अठाली के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा गांव की जो जनून समस्याएं हैं खेती हेतु सिंचाई विभाग की जो नहर है उसको ठीक करने हेतु या पंपिंग बोरिंग के तहत सिंचाई का मुहैया कराने के लिए सड़क का पुल से गांव तक जो सड़क की भूमि उसको स्थानांतरण करने की बात कही है। प्रमुख के द्वारा लोगों को एवं भाजपा कार्यक्रताओं को सीएए के सम्बंध में भी विचार देते हुए बताया कि आज विपक्षी दलों द्वारा सीएए पर आमजनता को गुमराह किया जा रहा है ये कानून सिर्फ और सिर्फ भारत की तटीय सीमा से लगने वाले देशों के अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा करने के लिए बनाया गया है इससे भारतीय नागरिकों की नागरिकता से सम्बंधित कोई भी समस्या उत्पन्न नही होगी लेकिन आज विपक्ष के पास जब कोई मुद्दा नही रहा तो उन्होंने लोगो को CAA से गुमराह करने का काम कर दिया है जिसके लिए हमारी जिम्मेदारी बन जाती है की लोगो के बीच जाकर सही जानकारी दें इस दौरान साथ में
कनिष्ट प्रमुख मनोज पंवार पुराली पूर्व क्षेत्र पंचायत धर्मेन्द्र राणा मानपुर क्षेत्र पंचायत श्रीमती संगीता पंवार , कन्सेण क्षेत्र पंचायत कुमारी काजल, संग्रली क्षेत्र पंचायत श्रीमती विमला नैथानी ,ज सैजं क्षेत्र पंचायत श्रीमती पिंकी राणा, सिल्ला क्षेत्र पंचायत ज्जोति राणा , बन्द्रणी क्षेत्र पंचायत अकिता राणा, थलन क्षेत्र पंचायत राजीव, कोटियालगाव क्षेत्र पंचायत कुशाल गुसाई , बोगा क्षेत्र पंचायत रोशन लाल , बोगाडी क्षेत्र पंचायत विजेन्द्र सिंह पंवार ,बग्यालगांव क्षेत्र पंचायत राकेश डगवाल, अठाली ग्राम प्रधान ममता गुसाईं ,क्षेत्र पंचायत विजेन्द्र सिंह राणा मंच सचालन अब्बल सिंह पंवार पूर्व प्रधान श्री प्रताप सिंह राणा प्रधान दिलसौड सालिक राम भट्ट , पूर्व प्रधान दिलसौड श्री विजयपाल महेर ज, सेवानिवत्त तहसीलदार नत्थी सिंह पंवार, पूर्व क्षेत्र पंचायत जगमोहन सिंह राणा ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख का गर्म जोश से स्वागत किया।