माघ मेले  मैं केंद्रीय मंत्री डा. निशंक व सीएम त्रिवेंद्र रावत को  दिया न्योता।।  मेले में स्थानीय प्रतिभाओं को दिया मौका  , पुराना ढर्रा बदला : दीपक बिजल्वाण।। चिरंजीव सेमवाल
 माघ मेले  मैं केंद्रीय मंत्री डा. निशंक व सीएम त्रिवेंद्र रावत को  दिया न्योता।।

 

 मेले में स्थानीय प्रतिभाओं को दिया मौका  , पुराना ढर्रा बदला : दीपक बिजल्वाण।।

 

चिरंजीव सेमवाल

 

उत्तरकाशी।  माघ मेला हमारा पौराणिक मेला हैं इसमें ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण का संगम है।  इस का पौराणिक सौरभ को  स्वरूप को  बकरा रखना  हम सबकी जिम्मेदारी है ।  उक्त बात जिला पंचायत अध्यक्ष दीपका बिजल्वाण ने 14 जनवरी  2020  से आयोजित   होने वाले सात दिवसीय बाड़ाहाट कू थौलू   कि तैयारियां   पर मीडिया को बताया कि माघ मेले मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं केंद्रयी मानव संसाधन मंत्री डा. रेमश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर उन्हें मेले मैं बतौर मुख्यातिथि  आंमत्रित किया गया है। उन्होने बताया है कि माघ मेले कि तैयारियां जोरो पर चल रही। इस बार का माघ मेले मैं पुराने ढर्रे को पूरा बदल कर उत्तरकाशी के जन जनमानस की जन भावनाओं के अनुरूप इसके पौराणिक स्वरूप को बरकरार रखने के लिए विभिन्न प्रकार के समितियों का भी गठन किया गया एवं जिले के जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों के सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं । मेले में उत्तरकाशी की ग्रामीण अंचल में छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच देकर उन्हें उभारने का प्रयास किया गया जा रहा  है। माघ मेले में गत वर्ष  जो भ्रष्टाचार की बू ने जिला पंचायत ँको बदनाम कर रखा था उसे पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है । जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कैंतरा मौजूद रहा है।