नौगांव ब्लाक प्रधान संगठन के चुनाव संपन्न: बलवंत अध्यक्ष, विकास मैठाणी सचिव
उत्तरकाशी। नौगांव विकास खंड के प्रधान संगठन के चुनाव शनिवार को संपन्न हो गये बलवंत सिंह रावत अध्यक्ष, विकास मैठाणी सचिव बन गये हैं। कुल 130 ग्राम प्रधानों से में से 81 प्रधानों ने बलवंत सिंह रावत को प्रधान संगठन के लिए अपनी सहमती दी है। संगठन के उपाध्यक्ष पद पर चंद्रशेखर पंवार, राकेश कुमार, श्रीमती मंजू चौहान, महामंत्री विशाल मणी डोभाल ,कोषाध्यक्ष जयप्रकाश उनियाल, संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट, जिला प्रतिनिधि हेमराज बिष्ट ,मीडिया प्रभारी मुकेश थपलियाल को निर्वाचित किया गया है।