पीएमजीएसवाई की लाहपरवाही से 10 महिने से अधर मैं लटका रानाचट्टी -निसणी मोटर मार्ग कार्य ।।
ठेकेदार की मनमानी, ग्रामीण कर रहे हैं सड़क निमार्ण के लिये उग्र आंदोलन की तैयारी।।
चिरंजीव सेमवाल।।
उत्तरकाशी। रानाचट्टी -निसणी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पीएमजीएसवाई पुरोला के लाहपरवाही के चलते दश मास से अधर मैं लटका हैं। गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मनवीर सिंह रावत ने बताया कि विभाग ने नवम्बर 2018, में टेंडर लगा दिये । उन्होंने पीएमजीएसवाई पुरोला पर आरोप लगा कि विभाग ठेकेदार पर बनी मेहरबान बना है । आखिर ठेकेदार ने समय पर कार्य न करपाने के वावजूद पैनाल्टी व ब्लैक लिस्ट नहीं किया है । ग्रामीणॊं कॊ भारी समस्या का सामना करना पड रहा हैं। रानाचट्टी सॆ निसणी मॊटर मार्ग का कार्य बिना कारण 10 माह सॆ बंद है । विभाग पहले पेड छपान का बहाना बनाता था अब कटान छपान भी हॊ गयी है पर साईड पर मशीनॆ काम नहीं कर रही है गांव के लोग बार - बार सड़क निर्माण की मांग कर रहीं है । उपरॊक्त मॊटर मार्ग सॆ चार गांव जुड़ रहॆ हैं ।दांगुड़गांव,पिण्डकी,मदॆश ,निसणी जिनकी आवादी 2500 सौ सॆ अधिक है जबकी पीएमजीएसवाई कॆ मानक 250 सौ जनसंख्या का हैं और मात्र 6.30 km मॆं ही चार ग्राम पंचायतॆं कम खर्च मॆं जुड़ रही हैं किन्तु रूड़की का ठॆकॆदार दिलावर सिह मलिक पैसॆ दॆकर अधिकारीयॊं व नॆताओं कॆ मुंह बंद कर रहा है और जनता बहुत परॆशान है नौगांव व्लाक मॆं ही उक्त ठॆकॆदार नॆ कई मॊटर मार्ग का ठॆका लॆ रखा है जिसमें सिमलसारी ,दांरसौं सॆ गैर मोटर मार्ग विर्डकुल सॆ -रानाचट्टी सॆ निसणी एक बर्ष सॆ कार्य लटका है ।
इधर ग्रामीणों का कहना है कि यदि सड़क निमार्ण शुरू नहीं होता तो आंदोलन करने को मजबुर होगें ।