पुरोला में  बहुउद्देशीय शिविर 31 को,  अल्ट्रासाउण्ड मशीन का भी होगा उद्घाटन।। :: चिरंजीव सेमवाल::
 

पुरोला में  बहुउद्देशीय शिविर 31 को,  अल्ट्रासाउण्ड मशीन का भी होगा उद्घाटन।।
 


:: चिरंजीव सेमवाल::

 

उत्तरकाशी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डी0पी0 जोशी ने बताया कि 31 जनवरी को चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरोला में वृहद बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वरिष्ठ चिकित्सा विषेशज्ञों द्वारा अनेक रोगों के मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी । बहुउद्देशीय शिविर के साथ ही आम जनमानस की सुविधा के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के प्रयास से सी0एच0सी0 पुरोला में अल्ट्रासाउण्ड मशीन का भी शुभारंभ किया जायेगा । बहुउद्देशीय शिविर में चिकित्सा विषेशज्ञों द्वारा नेत्र रोग, हड्डी रोग, मनोचिकित्सा रोग, कुष्ठ रोग, परिवार नियोजन , सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी , साथ ही अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाये जायेगें तथा शिविर में विकलांग प्रमाण-पत्र भी जारी किये जायेगें ।