राज्य में शीत दिवस की चेतावनी, आज और कल रहे सतर्क।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 7 और 8 जनवरी को प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होगी। 7 जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि हो सकती है। आठ जनवरी को 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिन प्रदेशभर में शीत दिवस रहने का अनुमान जताया गया है।
उत्तरकाशी के समूचे भूगाग मैं भारी हिमपात से गंगोत्री यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई अन्य लिंक मार्ग बंद पड़े हैं मैदानी इलाकों में दिनभर हल्की बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवाओं से मौसम बेहद सर्द हो गया। पहाड़ी इलाकों में भी रात को पाला पड़ने की वजह से हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सात और आठ जनवरी को प्रदेशभर में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होगी। सात जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल में ओलावृष्टि हो सकती है। आठ जनवरी को 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले दो दिन प्रदेशभर में शीत दिवस रहने का अनुमान जताया गया है।