रवांईघाटी के मोरी क्षेत्र मैं मरोज की धूम, जीवाणू,देवजानी, खेड़मी मैं हुआ पारंपारिक नृत्य ।।
मोरी क्षेत्र में पर्यटन को बढाव देने की कवायद।।
चिरंजीव सेमवाल 
उत्तरकाशी रवांईघाटी के मोरी क्षेत्र मैं इन दिनों मरोज की धूम हैं। यहां के जीवाणू,देवजानी, खेड़मी मैं महिला ओ एवं पुरुषों ने पारंपारिक नृत्य कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया ।
मरोज , पुष के त्योहार रवांई, जौनपुर, जौनसार मैं एक पारंपरिक त्योहार है । जिसमें बेटी बहु को मायके लाया जाता है और इसमें स्थानीय पकवान परोसें जाते है। मोरी क्षेत्र में इस बार के त्योहार मैं क्षेत्र के विकास के लिए
ग्रामीणों ने क्षेत्र को होम स्टे योजना से जोड़ने के लिए कवायद की है।
क्षेत्र के 5 पांच गांव से लेकर रमालगांव,डोभालगांव, विंगसारी,खरसाडी, इत्यादि गांव के ग्रामीण अब क्षेत्र में गडुगाड पट्टी का जीवाणू,देवजानी आने वाले समय में बहुत ही उत्सुकता लोगों व पयर्टकों के लिए एक महत्वपूर्ण आस्था का केन्द्र बना हुवा है। बता दे कि बीते महिने मैं आस्ट्रेलिया, नार्वे,अमेरिका जैसे देशों के पयर्टक यहां से लौटकर लोगों व सरकार को केदारकांठा जोड़ने के लिए सरल व निकट दूरी मान रहे है,दिग दर्शन यात्रा के संयोजक रतन सिंह अश्वाल का कहना भी है कि 16 किलोमीटर खरसाडी से जीवाणू सड़क से रास्ता बनने से केदारकांठा की दूरी निकट होने के कारण यहां लोग उत्सुकता दिखा रहे है। जबकि वर्तमान में लगभग 10 से अनेकों ग्रुप पर्यटक यहां से केदारकांठा की दूरी निकट होने के कारण जीवाणू,देवजानी से लौटकर अन्य पयर्टकों से मनोबल बढ़ा रहे है।जिसमें लोगों को बढ़चढ़कर अब पयर्टक क्षेत्र घोषित होने के लिए शासन-प्रशासन स्तर पर कार्यवाही होने के लिए अनेकों बार अवगत कराया गया है,जिसमें सरकार ऐसे अवसर वादी क्षेत्रों की अनदेखी कर रहा है। इस दौरान खेड़मी प्रधान सुरेन्द देवजानी, मोरी मण्डल अध्यक्ष सोबेन्द्र सिंह,जयराम चौहान,देवजानी ग्राम प्रधान बबिता चौहान,वेष्ठि,जीवाणू प्रधान भारत पंवार,ग्राम प्रधान खरसाडी राजेश सिंह,तारा सिंह,पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह,भजन सिंह,बौखण्डी सिंह,जोगेन्द्र सिंह,प्रधान संघटन अध्यक्ष मनोज चौहान,भारती,भजन लाल,विनोद सिंह,राजेन्द्र सिंह, बाबूराम सिंह आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।