ऋषिकेश:   सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, गुमानीवाला में चल रहा था जिस्मफरोसी का धंधा।।

ऋषिकेश:   सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़, गुमानीवाला में चल रहा था जिस्मफरोसी का धंधा।।

 
ऋषिकेश ।  तीर्थ नगरी ऋषिकेश  के गुमानीवाला में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ निरीक्षक ऐश्वर्या पाल प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुमानीवाला के चीनी गोदाम के पास ही है। व्यापार का अवैध कारोबार चल रहा है इसकी सूचना मिलते ही टीम द्वारा चीनी गोदाम मिल गली नंबर 6 में चैकिंग की गई, तो सामने से आ रही एक सेंट्रो कार जिसकी सूचना मुखबिर द्वारा दी गई थी। उसे रोका गया, रोके जाने पर कार में मौजूद ड्राइवर ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस द्वारा कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में कार चालक द्वारा अपना नाम नारायण पाल और साथ में बैठी यूपी का नाम पायल बताया, तथा उक्त व्यक्ति को देह व्यापार के लिए जाना बताया गया।
हालांकि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के दौरान कई तथ्य निकलकर सामने आए है। जिसमें आरोपी ने बताया कि वे कई दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा करवाता है और जिस मकान में वह किराए पर रहता है उस पर भी यही काम करवाया जाता है। आरोपी ने बताया उसके साथी गोविंद नाम का भी है उसके साथ इस धंधे को अंजाम देता है। वहीं पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि यह जिस्मफरोशी का धंधा फोन द्वारा किया जाता है। इस पर नारायण पाल व पायल को पुलिस टीम नारायण पाल के कमरे में गई, जहां से अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गई है।