साकनीधार के पास वाहन खाई मैं समाई 5 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल ।।

साकनीधार के पास वाहन खाई मैं समाई 5 लोगों की मौत, एक गंभीर घायल ।।


 


 टिहरी । ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर साकनीधार के पास वाहन दुर्घटना में पांच लोगों की  मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई  । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य में जुट गई है
घटना  आज ऋषिकेश-बद्रीनाथ राजमार्ग पर साकनीधार की है जब


सेंट्रो कार यूके13-8214 देहरादून से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही थी।  वह देवप्रयाग से करीब १५ किलोमीटर पहले साकनीधार के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिससे मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।