सीएए बिल किसी धर्म समुदाय के खिलाफ नहीं , विपक्षी देश को कर रहा गुमराह : केदार रावत
चिन्यालीसौड : सीएए के समर्थन भाजपा ने निकाली जागरूकता रैली।।
उत्तरकाशी/ब्रह्मखाल । नागरिकता संबोधन बिल के समर्थन में भाजपाइयों ने यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह रावत के नेतृत्व में चिन्यालीसौड़ में रैली निकाल कल लोगों को जागरूक किया ।
विधायक रावत ने सभा को संबंधित करते हुये कहा कि यह बिल किसी धर्म समुदाय के खिलाफ नहीं है विपक्षी दल इसका दुष्प्रचार कर देश को गुमराह कर रहे हैं । यह देशहित में है जनता से इसे सकारात्मक रूप मैं लेने का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा कि देश कब तक शरणालय बना रहेगा जैसे कि कांग्रेस और वामदल के लोग चाहते हैं,कांग्रेस नही चाहता कि भारत विश्व गुरु बने,तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए वे कह रहे है कि मुस्लिमो को इसमें क्यों छोड़ा, क्या आप बताएंगे कि इन 3 देशों में हिंदू समूदायों के साथ कैसा धार्मिक भेदभाव होगा वह 3 देश पहले ही इस्लामी राष्ट्र है। सभा को पार्टी जिलाध्यक्ष रमेश चौहान ने संबोधित किया।
इस दौरान मणी के प्रधान रेखा रमोला ,दलवीर चंद, मनजीत चंद ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। रैली में मंडल अध्यक्ष बिजय बडोनी ,पूनम रमोला , चंडी प्रसाद बेलवाल ,मंडल अध्यक्ष दुर्गेश सिलवाल ,खिमाननंद बिजल्वाण, डुंडा के ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली ,बलवीर बिष्ट, शीशपाल रमोला, के अलावा ब्रह्मखाल व चिन्यालीसौड़ मंडलों से दर्जनों लोग सम्मिलित हुए।