सीएए पर देश को गुमराह कर रहा विपक्ष : गैरोला।।
जो सीएए के खिलाफ हैं वे पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे हैं?: गैरोला।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 3 जनवरी 2020। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने शुक्रवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे पाकिस्तान में क्रूर व्यवहार और प्रताड़ना झेलने वालों को राहत देने के खिलाफ हैं।
श्री गैरोला ने शुक्रवार को उत्तरकाशी लोनिवि विश्राम गृह मैं प्रेसवार्ता में कहा, ''पाकिस्तान धार्मिक आधार पर बना था और इसके चलते हिंदुओं, सिखों, जैनों और ईसाइयों जैसे अल्पसंख्यकों पर वहां अत्याचार बढ़ गए हैं। लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने कई दशों को से लंबित इस बिल को 9,11 दिसंबर 2019 को को संसद से बिल को पूरे बहुत के साथ पास किया ओर 12 दिसंबर को राष्ट्रपति ने बिल को अपनी अनुमति प्रदान की थी। उन्होंने बताया कि सीएए में कट ऑफ डेट डाली है कि जो 31 दिसंबर 2014 तक देश में आए हैं उन्हें ही नागरिकता दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी धार्मिक आधार पर उत्पीड़न को रोकने और महिलाओं को यौन उत्पीड़न से बचाने के लिए उठाये गए कदमों के खिलाफ रैलियां निकालते हैं और प्रदर्शन करते हैं।
श्री गैरोला ने सवाल किया कि जो सीएए के खिलाफ हैं वे पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ क्यों नहीं बोल रहे हैं?
उन्होंने सीएए का मजबूती से बचाव करते हुए कहा कि इसे संसद द्वारा एक ऐतिहासिक कदम के तहत पारित किया गया था लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगी और उनकी पार्टी के प्रतिद्वंद्वी द्वारा निर्मित तंत्र अब इस संस्थान के ही खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से भागने वाले हिंदुओं, ईसाइयों और सिखों को भारत ''उनके भाग्य'' पर नहीं छोड़ सकता। उन्होंने कहा कि उनकी रक्षा करना देश की जिम्मेदारी है।यह नागरिकता कानून 1955 से ही देश मे बना है,मोदी जी के साहस ने इसे लागू किया है।
उन्होंने मीडिया को बताया कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक देश भर में भाजपा नागरिकता संशोधन कानून एवं राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के समर्थन में प्रेस के जरिये ,दोनों कानूनों की आवश्यकता को बताएगी।
उन्होंने कहा कि यह प्रयास विशेष तौर पर पाकिस्तान में दलितों और आदिवासियों की रक्षा करने का है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, बुद्धि सिंह पंवार, विजय बहादुर, सुरेंद्र नौटियाल, किशोर भट्ट, चंदन पंवार,भूपेंद्र चौहान,अजीतपाल पंवार,रामानंद भट्ट,
श्रीमती सुधा गुप्ता, लोकेंद्र सिंह, विजय संतरी,हरीश डंगवाल, विजय पाल सिंह मखलोगा, अरविंद नेगी,अंकित रावत आदी मौजूद रहे हैं।