उत्तराखंड मैं 73 डाॅक्टरों के तबादले, देखिए पूरी ट्रांसफर लिस्ट।। डॉ सुरेंद्र दत्त सकलानी, बने  उत्तरकाशी के प्रभारी प्रमुख अधीक्षक ।।  
उत्तराखंड मैं 73 डाॅक्टरों के तबादले, देखिए पूरी ट्रांसफर लिस्ट।।

 

डॉ सुरेंद्र दत्त सकलानी, बने  उत्तरकाशी के प्रभारी प्रमुख अधीक्षक ।।


 

 

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए सरकार ने एक बार फिर डॉक्टरों के 73 तबादले किए हैं। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे डॉक्टरों को इधर से उधर किया गया है। सूची में डॉक्टरों को पहाड़ों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में तैनात किया गया है। सरकार ने तबादला सूची में जिला चिकित्सालयों में विशेषज्ञों की चिकित्सकों की कमी पूरी करने की कोशिश की है। जिला चिकित्सालयों में सर्जन, एनेस्थिस्ट, महिला रोग विशेषज्ञ व हड्डी रोग विशेषज्ञ व फिजीशियन तैनात किए गए हैं। बेस चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय में भी इसी तरह पूर्ति की गई है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के जितने स्वीकृत पद हैं, उसके सापेक्ष पचास फीसद भी डॉक्टर नहीं हैं। उस पर पर्वतीय क्षेत्रों के दूरदराज व दुर्गम तैनाती स्थलों पर जाने के लिए डॉक्टर तैयार नहीं।

 

एक नजर डाॅक्टरों की पूरी ट्रांसफर लिस्ट पर

1- डाॅ संजय कुमार शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर का तबादला प्रभारी निदेशक कुमांउ मंडल के पद पर किया गया है।

2- डाॅ विनीता शाह मुख्यचिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा का तबादला बेस अस्पताल हल्द्वानी किया गया है।

3ं- डाॅ पदमा रावत स्त्री रोग विशेषज्ञ, दून अस्पताल का तबादला कोरोनेशन, गांधी अस्पताल देहरादून किया गया है।

4- डॉ तारा देवी आर्य प्रमुख परार्मश दाता, जिला चिकित्सालय, नैनीताल का तबादला प्रधानाचार्य संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण केंद्र मोतीनगर हल्द्वानी किया गया है।

5- डॉ सुनीता प्रेम निकेतन टम्टा स्त्री रोग विशेषज्ञ, जीएस म्हारा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत अल्मोड़ा का तबादला मुख्य स्त्रीरोग विशेषज्ञ परामर्शदाता एलडीभट्ट, उपजिला चिकित्सालय काशीपुर उधमसिंह नगर किया गया है। 

6- डॉ मीनू चैहान रावत, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का तबादला मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी किया गया है। 

7- डाॅ बागेश चंद्र काला संयुक्त निदेशक ग्रेड स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून का तबादला प्रभारी अधीक्षक के पद पर बेस चिकित्सालय कोटद्वार किया गया है।

8- डॉ मनोज खंडी फिजिशियन श्री देवसुमन संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी किया गया है। 

9- डाॅ बुद्धि चंद रमोला नेत्र सर्जन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कोरोनेशन और गांधी अस्पताल को जिला अस्पताल देहरादून का प्रभारी प्रमुख अधीक्षक बनाया गया है। 

10- डॉ सविता हंयाकी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है। 

11- डॉ कुंदन सिंह धामी, निश्चेतक बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल को प्रभारी प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय नैनीताल बनाया गया है। 

12- डॉ वीरेंद्र सिंह जंगपांगी प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी का तबादला हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट परियोजना देहरादून उत्तराखंड में किया गया है।

13- डॉ भागीरथ जंगपांगी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी का तबादला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के पद पर किया गया है।

14- डॉ सुरेंद्र दत्त सकलानी, सर्जन जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी को प्रभारी प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी बनाया गया है। 

15- डाॅ रमेश चंद्र सिंह पंवार ऑर्थो सर्जन सेंट मैरी चिकित्सालय मसूरी को चिकित्सा अधीक्षक उप जिला चिकित्सालय, मसूरी मनाया गया है। 

16- डॉ मनोज उपरेती रेडियोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय हरिद्वार का तबादला गांधी नेत्र चिकित्सालय देहरादून किया गया है। 

17- राजीव सिंह पाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी का तबादला संयुक्त निदेशक, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी, के पद पर स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून किया गया है।

18- डॉ कुमार खगेंद्र, अनेथेस्टिक, संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर देहरादून का तबादला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी के पद पर किया गया है। 

19- डॉ पंकज माथुर निश्चेतक जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा का तबादला चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बाजपुर उधमसिंह नगर के पद पर किया गया है। 

20- डॉ पंकज कुमार जैन संयुक्त निदेशक हेल्थसिस्टम देहरादून का तबादला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार के पद पर किया गया है।

21- डॉ विनोद कुमार टम्टा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, एलडीभट्ट चिकित्सा काशीपुर उधमसिंह नगर का स्थानांतरण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार के पद पर किया गया है। 

22- डॉ मधु माथुर स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा का स्थानांतरण स्त्री रोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बाजपुर उधमसिंह नगर के पद पर किया गया है। 

23- डॉ सुषमा नेगी पैथोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय चंपावत का स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपजिला चिकित्सालय नागरिक चिकित्सालय खटीमा उधम सिंह नगर किया गया है। 

24- डॉ उषा जंगपांगी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ का स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमसिंह नगर के पद पर किया गया है।

25- डॉ हीरा सिंह हंयाकी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर चंपावत का स्थानांतरण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंपावत के पद पर किया गया है।

26- डाॅ पवन कुमार सिन्हा संयुक्त निदेशक, एलडीभट्ट चिकित्सालय काशीपुर उधमसिंह नगर का स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपजिला चिकित्सालय काशीपुर उधम सिंह नगर के पद पर किया गया है।

27- डाॅ राजेश गुप्ता संयुक्त निदेशक ग्रेड उपजिला चिकित्सालय मेला हरिद्वार को प्रभारी प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय हरिद्वार बनाया गया है। 

28- डॉ राधाकृष्ण लाल श्रीवास्तव सामुदायिक केंद्र नारसन हरिद्वार का स्थानांतरण चिकित्सक अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर हरिद्वार के पद पर किया गया है। 

29- डॉ मनोज कुमार गुप्ता उत्तराखंड निवास डिस्पेंसरी नई दिल्ली का स्थानांतरण चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक केन्द्र भगवानपुर हरिद्वार के पद पर किया गया है। 

30- डॉ अनिल डिंगर संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र मोतीनगर हल्द्वानी का स्थानांतरण पर प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के पद पर किया गया है। 

31- डॉ महेश चंद्र आर्थो, जीएस मेहरा चिकित्सालय, रानीखेत अल्मोड़ा का स्थानांतरण आर्थोपेडिक सर्जन उपजिला एल डी भट्ट चिकित्सालय काशीपुर उधमसिंह नगर के पद पर किया गया है। 

32- डाॅ मेघना असवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सा पौड़ी, संबंध जिला महिला चिकित्सालय का स्थानांतरण वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला जिला चिकित्सालय कोरोनशन गांधी किया गया है। 

33- डाॅ घनश्याम तिवारी, संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर चंपावत को प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपजिला चिकित्सालय, संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर चंपावत बनाया गया है। 

34- डॉ अनिल कुमार प्रधानाचार्य संभागीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केंद्र मोतीनगर हल्द्वानी का तबादला प्रधानाचार्य संभागीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण केंद्र चंदननगर देहरादून किया गया है।

35- डॉक्टर लक्ष्मण सिंह मेहता एनेस्थेटिक जीबीपंत चिकित्सालय नैनीताल का स्थानांतरण एनेस्थेटिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा उधमसिंह नगर किया गया है।

36- डाॅ प्रसून श्योरान, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय उत्तराखंड देहरादून का स्थानांतरण उत्तराखंड निवास डिस्पेंसरी दिल्ली में किया गया है।ण्

37- डॉ बृजेश बिष्ट, बाल रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा का स्थानांतरण बाल रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सालय हल्द्वानी नैनीताल किया गया है।

38- डाॅ लोकेंद्र दत्त सेमवाल, संयुक्त निदेशक सिस्टम डेवलपमेंट परियोजना, उत्तराखंड देहरादून का स्थानांतरण प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी किया गया है।ण्

39- डाॅ नरेंद्र सिंह, सर्जन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चकराता देहरादून का स्थानांतरण जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग किया गया है।

40- डॉ सुबोध कुमार जोशी, अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी उत्तरकाशी का स्थानांतरण चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक केंद्र बहादराबाद हरिद्वार किया गया है।

41- डाॅ केसरी चंद शर्मा जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग का स्थानान्तरण सर्जन, उपजिला चिकित्सालय, विकासनगर देहरादून किया गया है।

42- डाॅ इंद्रजीत पांडे जिला चिकित्सालय चंपावत को प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंपावत में तैनात किया गया है।

43- डॉ महेंद्र सिंह खाती संयुक्त चिकित्सालय रुड़की का स्थानांतरण प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली के पद पर किया गया है।

44- डॉ हेमंत कुमार मोतिया रति रोग रूजालय, पिथौरागढ़ को प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ बनाया गया है।

45- डाॅ मदन बोनाल, जिला कुष्ट चिकित्सालय देहरादून का स्थानांतरण प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ के पद पर किया गया है।

46- डाॅ दीपांकर डैनियल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी अल्मोड़ा को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के पद पर तैनात किया गया है।

47- डाॅ बिपुल कुमार विश्वास, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौंड, उत्तरकाशी का स्थानांतरण प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी के पद पर किया गया है।

48- डाॅ उमा रावत नेत्र सर्जन बीडी जिला चिकित्सालय नैनीताल का स्थानांतरण प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली के पद पर किया गया है।

49- डाॅ संगीता शर्मा जिला चिकित्सालय स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय विकासनगर देहरादून कस तबादला अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी के पद पर किया गया ह।

50- डाॅ चंदन सिंह रावत, प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तकाशी का स्थानांतरण, चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंबा टिहरी के पद पर किया गया है।

51- डाॅ राजेश कुमार आर्य अति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधमसिंह नगर का स्थानांतरण चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक केंद्र सितारगंज के पद पर किया गया है।

52- डाॅ राहुल जोशी सामुदायिक केंद्र सहसपुर देहरादून का तबादला ईएमओ पद पर जिला चिकित्सालय कोरोनेशन-गांधी अस्पताल किया गया है।

53- डाॅ दिनेश सिंह चैहान बाल रोग विशेषज्ञ ग्रेड वन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के अधीन किया गया है।

54- डाॅ समीन उन्नेसा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा बागेश्वर का ताबदला जिलाधिकारी गदरपुर के पद पर किया गया है।

55- डाॅ पलक शिल्पी, चिकित्सालय कानारीछीना अल्मोड़ा का स्थानांतरण महिला चिकित्सा अधिकारी सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता उधम सिंह नगर के पद पर किया गया है।

56- डाॅ प्रशांत सैनी दंत शल्यक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोला खाल टिहरी का स्थानांतरण जिला चिकित्सालय हरिद्वार किया गया है।

57- डॉ अनीशा राणा, दंत शल्यक आरएलओ चिकित्सा पथालीधार, अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग का स्थानांतरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहल चैरी पौड़ी किया गया हे।

58- डाॅ आशीष ब्यास, दंत शल्यक आरएलओ, नागराजाधार टिहरी का स्थांनातरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंन्द्र टाईप ए उत्तंरौं उत्तरकाशी किया गया है।

59- डॉ अनिल बिष्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टाइप ए आरएलओ चिकित्सा शिवाल स्वास्थ्य केंद्र पौड़ी का तबादला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाईप ए भट्टी सेहरा पौड़ी आरएलओ चिकित्सालय किया गया है।

60- डाॅ मोनिकर श्रीवास्तव स्त्री रोग विशेषज्ञ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर किया गया है।

61- डाॅ हितेन्द्र जंगपांगी, बेसिक चिकित्सालय अल्मोड़ा का स्थानांतरण जिला चिकित्सालय हरिद्वार किया गया है।

62- डाॅ नीरू रावत, बेसिक चिकित्सालय अल्मोड़ाक का तबादला जिला चिकित्सालय देहरादून कोरोनेशन-गांधी अस्पताल किया गया है।

63- डाॅ गोविंद पुजारी, जिला चिकित्सालय देहरादून का तबादला उपजिला चिकित्सालय संयुक्त चिकित्सालय श्रीगर गढ़वाल किया गया है।

64- डाॅ नीलम जंगपांगी जिला रुद्रप्रयाग का तबादला उपजिला चिकित्सालय एसपीएस चिकित्सालय श्रिषिकेश किया गया है।

65- डाॅ विनीता सयाना, जिला चिकित्सालय पौड़ी का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सहसपुर देहरादून किया गया है।

66- डाॅ अंजली कनक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवल बाग अल्मोड़ा का तबादला सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा बाग नैनीताल किया गया है।

67- डाॅ मनीषा भारती, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनबाग टिहरी का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड किया गया है।

68- डाॅ रिधिका गुप्ता, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड का तबादला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनबाग टिहरी किया गया है।

69- डाॅ प्रियदर्शिका शाह, अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रहमखाल उत्तरकाशी का तबादला जिला चिकित्सालय चंपावत किया गया है।

70- डाॅ कैलाश सिंह गुंजियाल, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम हरिद्वार का तबादला, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के पद पर किया गया है।

71- डाॅ सोनू मीणा, 46 पीएसी जिला रूद्रपुर उधमसिंह नगर का तबादला मुख्यचिकित्सा अधिकारी देहरादून के अधीन किया गया है।

72- डाॅ विनोद तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुन्श्यारी का तबादला पिथौरागढ़ का स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के अधीन किया गया है।

73- डाॅ निखिल कुमार, वरिष्ठ रेडियोलोजिस्ट बेस चिकिसालय, अल्मोड़ा का तबादला कोरोनेशन-गांधी अस्पताल किया गया है।