उत्तराखंड में जल्द होगा मंत्रीमंडल विस्तार, CM ने दिए संकेत।।
टिहरी लोकसभा क्षेत्र से नहीं मंत्री मंडल मैं एक भी मंत्री, यमुनोत्री विधायक केदार रावत को मिल सकता मंत्री मंडल मैं जगह।।
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत है। जैसे ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, सबसे पहले मीडिया को ही खबर दी जाएगी। बता दे कि सूबे कि कैबिनेट मंत्रियों को दो मंत्रियों के पद पहले ही खाली पडे हैं मंत्री प्रकाश पंत का भी खाली पहा है । त्रिवेंद्र सरकार मैं पौने तीन सालों से मंत्री पद विस्तार कि कयास लगाये जा रहे ,लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बनी । इसमें पांच लोक सभा क्षेत्रों मैं से टिहरी लोकसभा क्षेत्र से मंत्री पद न मिलना सरकार पर भारी दबाओ हैं ऐसे मैं यमुनोत्री विधायक सभा इसमें सबसे आगे हैं। सूत्रों की माने तो भाजपा मैं इस बात का मंथन हो चुका कि राज्य बनने के बाद पहली बार यमुनोत्री विधायक केदार रावत ने भाजपा को यमुनोत्री सीट से जीत दिलाई है, ऐसे मैं यमुनोत्री विधायक श्री रावत को मंशी पद मैं जगह मिलनी तैय हैं।
रविवार को ओएनजीसी में आयोजित युवा सम्मेलन के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने सवालों का जवाब देते हुए इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख जाहिर किया। मुख्यमंत्री ने यह तो स्वीकार किया कि प्रदेश सरकार को मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत है लेकिन यह भी कहा कि इससे सरकार के कामकाज पर कोई असर नहीं पड रहा है।