उत्तराखंड में जल्द होगा मंत्रीमंडल विस्तार, CM ने दिए संकेत।।    टिहरी लोकसभा क्षेत्र से नहीं मंत्री मंडल मैं एक भी मंत्री, यमुनोत्री विधायक केदार रावत को मिल सकता मंत्री मंडल मैं जगह।।

उत्तराखंड में जल्द होगा मंत्रीमंडल विस्तार, CM ने दिए संकेत।।
  


टिहरी लोकसभा क्षेत्र से नहीं मंत्री मंडल मैं एक भी मंत्री, यमुनोत्री विधायक केदार रावत को मिल सकता मंत्री मंडल मैं जगह।।


 


देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत है। जैसे ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, सबसे पहले मीडिया को ही खबर दी जाएगी। बता दे कि सूबे कि कैबिनेट मंत्रियों को दो मंत्रियों के पद पहले ही खाली पडे हैं मंत्री प्रकाश पंत का भी खाली पहा है । त्रिवेंद्र सरकार मैं पौने तीन सालों से मंत्री पद विस्तार कि कयास लगाये जा रहे ,लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बनी । इसमें पांच लोक सभा क्षेत्रों मैं से टिहरी लोकसभा क्षेत्र से मंत्री पद न मिलना सरकार पर भारी दबाओ हैं ऐसे मैं यमुनोत्री विधायक सभा इसमें सबसे आगे  हैं। सूत्रों की माने तो भाजपा मैं इस बात का मंथन हो चुका कि राज्य बनने के बाद पहली बार यमुनोत्री विधायक केदार रावत ने भाजपा को यमुनोत्री सीट से जीत दिलाई है, ऐसे मैं यमुनोत्री विधायक श्री रावत को मंशी पद मैं जगह मिलनी तैय हैं।


रविवार को ओएनजीसी में आयोजित युवा सम्मेलन के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने सवालों का जवाब देते हुए इस मुद्दे पर सकारात्मक रुख जाहिर किया। मुख्यमंत्री ने यह तो स्वीकार किया कि प्रदेश सरकार को मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत है लेकिन यह भी कहा कि इससे सरकार के कामकाज पर कोई असर नहीं पड रहा है।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image