उत्तराखंड: विधानसभा का विशेष सत्र: सदन में विपक्ष ने  सरकार को घेर।। चिरंजीव सेमवाल





 


 


उत्तराखंड: विधानसभा का विशेष सत्र: सदन में विपक्ष ने  सरकार को घेर।।




चिरंजीव सेमवाल


 

उत्तरकाशीउत्तराखंड विधानसभा का सत्र आज हंगामे के साथ शुरू हुआ। विपक्ष ने कुछ मुद्दों को सदन के अंदर उठाया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय का मुद्दा भी सत्र में उठा। वहीं सदन की कार्यवाही ढाई बजे तक के लिये स्थगित की गई है। sc/st  के आरक्षण को बढ़ाने के लिये सरकार ने उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आहूत किया है। सत्र की कार्यवाही शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष ने बिजली की दरों का मुद्दा उठाना चाहा किन्तु विपक्ष के ही कुछ विधायको ने उनका साथ नही दिया और अपने मुद्दे उठाने शुरू किये। इसी बीच विधायक भीम सिंह कैड़ा ने भीमताल डेम की जर्जर हालात का मुद्दा उठाया। इसके आलाव विपक्ष ने कर्मचारियों के पेंशन मुद्दा उठाया और नियम 310 इसको सुनने की अपील की।


 


अपडेट।


विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने उठाया मुद्दा


कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर विपक्ष ने पेंशन का मुद्दा उठाया


कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे पर सबसे पहले चर्चा की मांग की


उपनेता प्रतिपक्ष करन माहरा ने सदन में उठाया सवाल


लेकिन स्पीकर द्वारा शून्यकाल में चर्चा के आश्वासन के बाद विपक्ष हुआ शान्त


सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही हुई शुरू


मंत्री सतपाल महाराज के विभागों से जुड़े प्रश्न लगे हैं प्रश्नकाल में