उत्तरकाशी: 31 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह , पुलिस ने रैली निकालकर किया यातायात के प्रति जागरूक।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। जनपद पुलिस ने 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन रैली निकालकर यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया।
पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, के निर्देशन में जनपद में शनिवार से एक सप्ताह तक सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है, सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को पुलिस पुलिस उपाध्यक्ष उपाधीक्षक कमल सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस, यातायात पुलिस उत्तरकाशी व एआरटीओ उत्तरकाशी की सयुंक्त टीम के द्वारा लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किये जाने के उद्देश्य से उत्तरकाशी शहर में एक मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया जिसमे उनके द्वारा सभी आम जन को यातायात के प्रति जागरूक करते हुए सभी को बिना हेलमेट के मोटर साईकिल न चलाना, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाना, ओवर स्पीड में न चलना, शराब पीकर वाहन न चलाना, यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने आदि के संबंध में सभी आम जन से अपील की गई साथ ही आने जाने वाले वाहन चालक व आम जन को यातायात जनजागरूकता से सम्बंधित पम्पलेट भी वितरित किये गए।
उधर पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट नेतृत्व में बड़कोट पुलिस ने भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन बड़कोट टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों के साथ गोष्टि आयोजित की गयी जिसमे पुलिस द्वारा उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बंध में जानकारी दी गयी एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया हैं।