उत्तरकाशी:बाड़ागडी क्रिकेट टीम ने बड़ेथी की टीम पराजित कर  जीत मैंच, ढोल की थाप पर झूमें विजेयता टीम।। मैच समापन्न व पुरस्कार वितरण के बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक दीपक बिजल्वाण, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान एवं पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल हुये शामिल।। चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी:बाड़ागडी क्रिकेट टीम ने बड़ेथी की टीम पराजित कर  जीत मैंच, ढोल की थाप पर झूमें विजेयता टीम।।


मैच समापन्न व पुरस्कार वितरण के बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत दीपक दीपक बिजल्वाण, पूर्व विधायक विजयपाल सजवान एवं पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल हुये शामिल।।


चिरंजीव सेमवाल


 


 


  उत्तरकाशी। उत्तरकाशी शहर के रामलीला मैदान उत्तरकाशी मैं   क्रिकेट समिति द्धारा आयोजित प्रतियोगिता मैं बाड़ागडी क्रिकेट टीम ने बड़ेथी की टीम पराजित कर मैच जीत लिया। मैच जीतने के बाद बाड़ागडी के लोग राशों तांदी व ढोल के थाप खूप थिरके। मैच क्रिकेट मैच के समापन एवं पुरस्कार वितरण के बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण  पर गंगोत्री क्षेत्र के  पूर्व  विधायक विजयपाल सजवाण  एवं  पालिकाध्यक्ष बाडाहाट   रमेश सेमवाल  ने संयुक्त रूप से  क्रिकेट टूर्नामेंट के  समापन पर  सभी प्रतिभागी टीमों को एवं विजेता टीमों को  शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बिजल्वाण  खिलाड़ियों और मौजूद दर्शकों को संबोधित कर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से जनपद के प्रतिभावान खिलाड़ीयों को अपने खेल को निखारने का बेहतर मौका मिलेगा, साथ ही इस प्रतियोगिता में खेल रहे विभिन्न उत्कृष्ट खिलाड़ियों के साथ खेलने से कड़ी प्रतिस्पर्धा के इस दौर में बड़े स्तर के लिये अपने आप को तैयार करने का भी शानदार मौका मिलता है। पूर्व विधायक श्री सजवाण  ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं नौजवान युवाओं को उत्कृष्ट खेलों से जोड़कर नशा एवं अन्य प्रवृतियों से दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। वही  पालिकाध्यक्ष  रमेश सेमवाल ने भी खेल भावना के प्रति अपने दृढ़ निश्चय को बताया और कहा कि उन्होंने आजाद मैदान को खेल मैदान बनाने का जो प्रण लिया है वे उसे जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि पालिकाध्यक्ष बनते ही उनके सामने सबसे बड़ी चुनोती इसी आजाद मैदान में डंप कूड़ा था जिसकी वजह से इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं नही हो पा रही थी। किन्तु वर्तमान समय मे हम खेल प्रेमियों के सहयोग से ये संभव कर पा रहे है कि यहां खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त कराया कि आने वाले समय मे इस मैदान को और भी व्यवस्थित और सुंदर सौंदर्यीकरण के साथ खेल प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर किया जाएगा। बता दे कि रामलीला मैदान मैं  विगत कई दिनों से खेली जा रही प्रतियोगिता में अनेक टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमे बाड़ागडी क्रिकेट टीम और HCL बड़ेथी की टीम फाइनल में पहुंची। दोनों टीमों के बीच खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में टॉस जीतकर बाड़ागड़ी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, बाड़ागडी की और से रोहित ने शानदार बल्लेबाजी कर शतकीय पारी खेली, उनके द्वारा खेली गई 123 रन की इस शानदार विस्फोटक पारी के दम पर बाड़ागाडी की टीम ने 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी HCL बड़ेथी की टीम ने संघर्ष पूर्ण चेस करते हुए 223 रन के लक्ष्य के जवाब में 208 रन पर सिमट गई। जिससे बाड़ागड़ी की टीम को 15 रनों से शानदार विजयी प्राप्त हुई। हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों के उत्साह से खिलाड़ियों के हर एक शॉट व हर विकेट पर  दर्शकों का रोमांच देखने लायक था।  इस अवसर पर , सभाषद  देवराज बिष्ट, देवेंद्र चौहान, मनोज शाह, गोविंद गुसाईं, कविता जोगेला, सविता भट्ट के साथ जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, यशपाल सजवाण , महावीर सिंह, दीपेंद्र कोहली व दोनों टीमों के खिलाड़ियों सहित बाड़ागड़ी व बरसाली क्षेत्र के अनेक लोग उपस्थित रहे।