उत्तरकाशी : बर्फबारी से कई मोटर मार्ग बंद, बर्फबारी हटाने का कार्य जारी।
उत्तरकाशी.। जनपद मैं हो रही बर्फबारी से के राष्ट्रीय राज्य मार्ग गंगोत्री सुखी टॉप से ऊपर बर्फबारी के कारण बाधित है , मार्ग खोलने का कार्य जारी है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ी टॉप के पास बर्फबारी के कारण वाधित है जिसे खोलने का कार्य जारी है।।
सुवाखोली मोटर मार्ग मोरियाना के पास बर्फबारी के कारण वाधित है तथा जेसीबी के द्वारा मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है ।।
लमगांव मोटर मार्ग चौरंगी के पास बर्फबारी के कारण मार्ग वाधित है जिसे खोलने का कार्य गतिमान ।।
आज भी हर्षिल आदि क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है तथा जनपद के अन्य क्षेत्रों में बादल लगे हुए हैं।।