उत्तरकाशी:भटवाड़ी डुंडा प्रखंड की सैकड़ों गांव की सडक़ ,विधतु व्यवस्था बदहाल न होने से बढ़ी मुश्किल।। कुदरत का डबल अटैक, बर्फबारी से सड़क विद्युत सेवाएं बदहाल , मौसम विभाग का  पुन: अलर्ट।।


 


उत्तरकाशी:भटवाड़ी डुंडा प्रखंड की सैकड़ों गांव की सडक़ ,विधतु व्यवस्था बहाल न होने से बढ़ी मुश्किल।।


कुदरत का डबल अटैक, बर्फबारी से सड़क विद्युत सेवाएं बदहाल , मौसम विभाग का  पुन: अलर्ट।।


 


 उत्तरकाशी। मौसम विभाग ने सोमवार 13 जनवरी को प्रदेशभर में फिर बारिश, बर्फबारी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। अगले सप्ताह भी प्रदेश भर में कोहरे, पाले और बर्फबारी का प्रकोप जारी रहेगा। एक ओर पिछले दिनों से यहां हुई भारी से बर्फ बारी से उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी , डुंडा तहसील में प्रखंड में हजारों आबादी 1 सप्ताह से सड़क बिजली, पानी संचार  के लिए तरस रहे है। यह व्यवस्थाएं  बहाल भी नहीं हुई कि अब पुनः कुदरत का डबल अटैक होने का अलर्ट जारी हो गया है यदि सोमवार से उत्तरकाशी में पुन: भारी बारिश  बर्फबारी होती है तो यहां के हजारों आबादी के  हालात  बिगड़ जाएंगे । जिले के भटवाड़ी व  कई सडके बंद पडी वहीं डुंडा के चौरंगी मैं मार्ग बंद पडा जिससे गाजणा पटी अलग थलग पडी हैं लोगों की गाडिय़ां आधे रास्ते मैं फंसे हैं।


रविवार को मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर सुबह घना कोहरा छाया रहा। दिनभर आंशिक बादल छाए रहे। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि कुछ जगहों, खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने बताया कि 13 जनवरी को देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर, पौड़ी और नैनीताल में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। सिंह ने बताया कि  3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। बर्फबारी से पहाड़ों में पाला पड़ने से जहां ठिठुरन बढ़ेगी वहीं मैदानी इलाकों में कोहरा परेशान करेगा। ऐसे मैं मौसम का डबल अटैक सता सकता हैं एक ओर तो पिछले दिनों  की हुई बंपर बर्फ बारी के चलते उत्तरकाशी जैसे जनपद में सड़क विद्युत संचार पानी की व्यवस्था बहाल नहीं हो पाएगी अब पुनः कुदरत का डबल अटैक की चेतावनी आ गई है।