उत्तरकाशी : भटवाड़ी मैं बर्फबारी से 20 मकानों हुये क्षतिग्रस्त।।    बॉर्डर से सटे गांव की  बर्फबारी बढी मुश्किल :  विनीता रावत ।। बर्फबारी से विधुत लाईनें क्षतिग्रस्त ,  जान को हथेली पर रखकर कर रही ठीक ।। चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी : भटवाड़ी मैं बर्फबारी से 20 मकानों हुये क्षतिग्रस्त।।

 

   बॉर्डर से सटे गांव की  बर्फबारी बढी मुश्किल :  विनीता रावत  ।।

 

बर्फबारी से विधुत लाईनें क्षतिग्रस्त ,  जान को हथेली पर रखकर कर रही ठीक ।।

 

चिरंजीव सेमवाल

 

         उत्तरकाशी।  सीमांत विकासखंड भटवाड़ी में पिछले पांंच दिनों तक हुऐ  बर्फबारी  से पूरा जनजीवन  अस्त -व्यस्त हो गया।यहां विद्युत,  संचार,पानी एवं सड़क को सुचारू न होने से चीन  सीमा से सटे  हर्षिल,धराली, जडोव पिलंग, गांव मैं तीन से चार फीट तक हिमपात हुआ है जिससे 20 घरो को नुकसान भी हुआ है ।   चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है जिसके चलते  भेड़ पालकों एवं पशुपालकों के लिए चारा पत्तियों का लाना   परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  क्षेत्र पंचायत प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने बताया कि  सीमांत विकासखंड की जन समस्याएं हैं। इन समस्याओं के लिए जैसे विद्युत की व्यवस्था है  शीतकालीन के समय अत्यधिक बर्फ पड़ती जिससे  विद्युत की लाइनें  क्षतिग्रस्त हो जाती है इसके निराकरण के लिए सीमांत विकासखंड  के लिए सोलर प्लांट की व्यवस्था निशुल्क होनी चाहिए। जिससे गांव के लोग विद्युत न होने पर सोलर  रात के समय  गुजार  हो सकें साथी जो मोबाइल के टावर हैं बिजली न होने के कारण मोबाइल की नेटवर्किंग में भी बहुत बड़ी समस्य इसमें  डीजल की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए और जो पशुपालक हैं जो बड़े प्रगतिशील पशुपालक इनके लिए सीमांत जो क्षेत्र है इन गांव में चारे की भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए । उन्होंने बाताया कि  बर्फबारी के कारण  जिन यहां 15  घरों  में हल्की सी दरारें आई ओर 10 मकान पूर्ण क्षति हुए हैं के  हैं साथी किसानों के जो पोली हाउस थे वह भी काफी मात्रा में क्षतिग्रस्त हुए हैं ।उन्होंने  भटवाड़ी तहसीलदार को  जांंच के निर्देश   दिये हैं। प्रमुख श्रीमती  रावत ने कहा कि भाारी बर्फबारी के कारण जो सीमांत क्षेत्र है स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव में टीम जाकर  लोगों को स्वास्थ्य परिक्षण किया ।।


 

.........................................

 बड़कोट  -उत्तरकाशी राडी टाप सात दिनों बाद यात्रा यात के लिए खुला।।  

   

उत्तरकाशी। पिछले सात दिनों से लगातार    राडी टाप बंद होने से यमुनाघटी का जिला मुख्यालय से पूरे तरह से संपर्क कटा था आज शनिवार को देर साय एन एच ने मार्ग  को दिया  और प्रशासन ने भी  ली  राहत की सांस ली हैं।  बता दे कि    बर्फबारी से पिछले 7 दिनों से  राडी मैं यमुना घाटी के तीन विकास खंडों का  जिला मुख्यालय से  कटा  था संपर्क।।

............................................

विधुत बहाल के लिए  युद्ध स्तर से हो रहा कार्य।।

 

उत्तरकाशी जिले में हुई बंपर पर व्यापारी से जिले की 90% विद्युत लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई थी जिनको पिछले 3 दिनों में 50% तक ठीक कर लिया गया है। विद्युत विभाग युद्ध स्तर से विद्युत बहाली के लिए कार्य कर रहे हैं भारी बर्फबारी के बीच विभाग के कर्मी जान को हथेली पर रखकर कार्य कर रहे हैं।

 

 

 

 

...........................................

 

उत्तरकाशी  :  ठंड से पहली मौत !  बर्फ में फंसे  थे सात 7 छात्र।।     

 

 उत्तरकाशी।  बडकोट से उत्तरकाशी     बर्फबारी  मैं पैदल आ रहे गत शुक्रवार को सात छात्रों  मैं ठंड से तबीयत बिगड गई जिनमें से एक छात्र की  मौत सीएसी बडकोट मैं  हो गई हैं।  मामला शुक्रवार का है जब बडकोट से 12 बजे दिन ये छात्र उत्तरकाशी के लिए  पैदल निकले थे  ।                   

राडी के जंगलों मैं बर्फ में फंसे  गये थे । भारी बर्फबारी के बीच पैदल जा रहे रहे छात्रों को पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात रेस्क्यू कर बड़कोट पहुंचाया था। सभी सात छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां एक छात्र की मौत हो गई। 6 अन्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

 

पॉलिटेक्निक बड़कोट के छात्र जो राड़ी टॉप में फंस गए थे। उनको एसडीआरएफ और पुलिस ने पहले रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंखया और फिर वहां से 108 एंबुलेंस के से गत देर रात को रेस्क्यू कर सीएचसी बड़कोट लाया गया। अनूप सेमवाल पुत्र उमाशंकर उम्र 18 साल निवासी टिहरी जनपद  हाल निवासी ज्ञानसू उत्तरकाशी की बड़कोट सीएसी मैं मौत हो गई है।