उत्तरकाशी: डीएम ने जारी किया पंचायतों की बैठकों का रोस्टर ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 8 जनवरी ।
डीएम डा0 आशीष चौहान आज बुधवार को क्षेत्रपंचायतों एंव पंचायतों की बैठकों के पूरे वर्ष का रोस्टर जारी कर दिय है है । विकास खण्ड मोरी क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक 28 जनवरी को , दूसरी बैठक 29 अप्रैल , तीसरी बैठक 23 जुलाई को एंव चौथी बैठक 22 अक्टूबर को होगी ।
इसी तरह विकास खण्ड पुरोला की पहली बैठक 29 जनवरी , दूसरी 30 अप्रैल ,तीसरी 24 जुलाई , चौथी 23 अक्टूबर को तथा विकास खण्ड नौगांव की पहली बैठक 19 फरवरी , दूसरी बैठक 21 मई, तीसरी बैठक 6 अगस्त, चौथी बैठक 20 नवम्बर को होगी ।
विकास खण्ड चिन्यालीसौड़ क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक 20 फरवरी , दूसरी 22 मई, तीसरी बैठक 7 अगस्त एंवम चौथी बैठक 21 नवम्बर को होगी । विकास खण्ड डुण्डा की पहली बैठक 6 मार्च , दूसरी 19 जून , तीसरी 24 सितम्बर , चौथी 18 दिसम्बर को होगी ।
वहीं विकास खण्ड भटवाड़ी की पहली बैठक 7 मार्च को दूसरी बैठक 20 जून को , तीसरी बैठक 25 सितम्बर को एंवम चौथी बैठक 19 दिसम्बर को होगी ।
.