उत्तरकाशी : डीजीसीए की टीम ने किया चिन्यालीसौड हवाईपट्टी का निरीक्षण।।
उड़ान योजना के तहत देहरादून के लिए सस्ती होगी हवाई सेवा शुरू ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 6 जनवरी 2020। उड़ान योजना के तहत सस्ती हवाई सेवा शुरू करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की टीम ने चिन्यालीसौड हवाई पट्टी का निरीक्षण किया ।
सोमवार को एयरपोर्ट चिन्यालीसौड़ से सहस्त्रधारा देहरादून के लिए उड़ान योजना के तहत हेली सेवा शुरू करने के लिए डीजेसीए की 4 सदस्य टीम ने चिन्यालीसौड़ स्थित हवाई अड्डे पर उड़ान के लिए आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। इधर जिला प्रशासन ने उडान के लिए की गई सभी आवश्यक तैयारियों से डीजेसीए की टीम संतोष व्यक्त किया ।
भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना 'उड़ान' जिसका मकसद है कि आम आदमी हवाई सेवा के जरिए जोड़ा जाए, और आम आदमी को हवाई सेवाओं का सस्ती दरों पर लाभ मिले, जिसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने एयरपोर्ट चिन्यालीसौड़ में यात्रियों के लिए वह सभी व्यवस्थाएं दुरस्त कर दी जोकि यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं होती है ,जिसमें टर्मिनल बिल्डिंग, सिक्योरिटी, वेटिंग रूम, शौचालय टिकट सुविधा चाय नाश्ता की आवश्यक सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जाती है सभी तैयारी चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट में प्रशासन द्वारा स्थापित की गई है जिसका डीजेसीए की 4 सदस्य टीम ने उडान के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की टीम में डिप्टी डायरेक्टर कैप्टन बी प्रकाश आदित्य असिस्टेंट डायरेक्टर शामिल थे इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम डुन्डा आकाश जोशी, उपजिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ,लोनिवि के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ईओ नगर पालिका एचएस रौतेला,एस आई विनोद पंवार, यूपी निर्माण निगम के इंजीनियर घनश्याम सिंह, जल संस्थान के इंजीनियर बीएस डोगरा, आदि मौजूद रहे इससे पूर्व जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान और पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया।