उत्तरकाशी: डुंडा गांव के गौशाला में लगी आग , मवेशी सुरक्षित।।
चिरंजीव समेवाल 
उत्तरकाशी। डुंडा गांव में एक गौशाला मैं रविवार को अचानक आग लग गयी जिससे पुष्पेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र खेमचंद बिष्ट के गौशाला जल कर राख हो गया । गनीमत रहा है कि किसी प्रकार की जान व पशु की हानि नहीं हुई। जिसके अंदर मौजूद तीन मवेशियों को सुरक्षित बचाया गया।
आग की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रमन बिष्ट अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। प्रशासन की तरफ से पटवारी दशरथ नाथ भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस टीम में एसआई रमन बिष्ट ,
नवीन कवि ,गोविंद सिंह तथा क्षेत्र पटवारी दशरथ नाथ मौजूद थे।