उत्तरकाशी: हर्षोल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी 25 जनवरी।
10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री क्षेत्र के विधायक गोपाल सिंह रावत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण व ब्लाक प्रमुख डुण्डा शैलेन्द्र कोहली, जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गोपाल सिंह रावत ने उपस्थित सभी नागरिकों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी। इस मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा मतदान के महत्व के बारे में लोकगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि विधायक गोपाल सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम हैं। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने गांव, जनपद व देश-प्रदेश के प्रत्येक चुनाव में भागेदारी की शपथ लेनी चाहिए। क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का मत ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता हैं इसलिए हर व्यक्ति का वोट राष्ट्र निमार्ण में भागीदार बनता हैं।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश को बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने बेहतरीन संविधान दिया है। भारतीय संविधान गीता व रामायण जैसे हैं। भारतीय संविधान में निहित अधिकार से ही हम लोकतांत्रिक प्रणाली में अपनी बात को रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारत के भीतर विभिन्न निर्वाचन लोकतांत्रिक प्रणाली के अन्तर्गत ही समपन होते हैं। उन्होंने वीर स्वतंन्त्रता संगाम सेनानियों को भी याद करते हुए नमन किया।
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य उदेश्य लोगों को जागरूक करना है। लोगों की मतदान में भागेदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक बेहतर व साफ सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए जागरूक करना है। कहा कि हमारे लोकतंत्र को विश्व में इतना मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं के साथ-साथ भारत देश के निर्वाचन आयोग का अहम योगदान हैं।
बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने युवा मतदाता समीक्षा शाह,प्रवीण भारती, मोहिन कुरेशी को प्रथमवार मतदाता बनने पर मतदाता पहचान पत्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं दिव्यांग द्रोपदी व देश प्रसाद को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्वीप आइकॉन प्रताप पोखरियाल व वरिष्ठ नागरिक नागेन्द्र थपलियाल राजनीति पार्टी प्रतिनिधि भाकापा महावीर प्रसाद भट्ट,भाजपा जयवीर चौहान, कांग्रेस दिनेश गौड़ को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह , जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष भाजपा विजय संतरी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल,जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा,सहायक समाज कल्याण अधिकारी गोपाल राणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।