उत्तरकाशी के समूचे भूभाग ने ओढ़ी बर्फ की चादर, दिलकश हुआ नजारा।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। आखिर लंबे समय बाद यहां पहला मौका होगा जब उत्तरकाशी ,चिन्यालीसौड ,बड़कोट , नौगांव, पुरोला शहर के समूचे भूभाग मैं ने बर्फ की चादर ओढी । लोग बर्फ देखने के लिए दूर दूर तक जाते थे बुधवार को साडे आठ बजे से उत्तरकाशी शहर ने भी बर्फबारी कि सफेद चादर ओढ़ लिया। बर्फबारी शुरू होते ही लोग अपने -अपने घरोंं से भारी ठंड के बाद भी हिमपात के लुप्त ऊठाने बहार आ गये। लंबे समय बाद हुये बर्फबारी व रात्रि के समय उत्तरकाशी शहर का नजारा दिलकश नजारा हो गया।
यूं तो जिले मैं पिछले चार दिनों से भारी हिमपात हो रहा था लेकिन उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला शहर मैं बर्फबारी नहीं हुई थी।