उत्तरकाशी: केंद्रीय मंत्री डा. निशंक का भव्य स्वागत रहा ऐतिहासिक ।।
सुबह 10 बजे से 3 बजे तक करते रहें लोग इंतजार डा. निशंक का इंतजार।।
दीपक जो ठान लेते उसे करके छोड ते : डा निशंक// चिरंजीव सेमवाल 
उत्तरकाशी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मंगलवार को माघ मेले मैं बत्तौर मुख्य अतिथि का उत्तरकाशी मैं भव्य स्वागत हुआ। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तरकाशी पहुंचे तो युवा तेज तरार जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के नेतृत्व में जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भाट, प्रदीप केंतुरा ,मनीष राणा ,पूनम थपलियाल, सुनील मीनाल, जयमाला रौतेला, शशी बाला, हजारों की संख्या में मातली हेलीपैड से लेकर के उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जिला मुख्यालय तक डॉ निशंक के स्वागत मैं सुबह दश बजे से तीन बजे तक इंतजार करते रहे लोग । डॉ निशंक ने उत्तरकाशी की भारी जनसमूह का उत्साह देखकर गदगद हुए उन्होंने कहा कि मनुष्य के अंदर दृढ़ निश्चय होना चाहिए दीपक बिजल्वाण भी ऐसे युवा उभरते नेता हैं । मैने उन से एक चीज सीखी है जो ये ठान लेते हैं वह करके दिखाते हैं। बता दे कि पहाड़ के इतिहास में है किसी नेता का आज तक इतना भव्य स्वागत नहीं हुआ जितना कि केंद्रीय मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक का हुआ । केंद्रीय मंत्री डॉ निशंक माघ मेला पंडाल में जब जनता को संबोधित कर रहे तू हजारों की संख्या में लोग टकटकी लगाए हुई है निशंक जी के भाषणों को सुन रहे थे ।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा का आज देश नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत , समृद्ध भारत
समर्थ भारत , ओर श्रेष्ठ भारत आज विश्व पटल पर अग्रिम स्थान पर पहुंचा है। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए भारत आज दुनिया की महा शक्तियों के रूप मे हैं। डा. निशंक जी के उद्बोधन के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी एक नई ऊर्जा का संचार कर खूब जोश भर कर गए हैं। माघ मेला पंडा में निशंक के नारे खूब गूंज रहे थे।