उत्तरकाशी : मौसम ने  ली करवट, पहाड़ों मैं बारिश और बर्फबारी शुरू
 

उत्तरकाशी : मौसम ने  ली करवट, पहाड़ों मैं बारिश और बर्फबारी शुरू

 

उत्तरकाशी। पहाड़ो में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। जिला मुख्यालय सहित सहित अधिकतर इलाकों में सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे। जिस कारण ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं हर्षिल,दयारा, मुखवा, खरसाली, पुरोला के आठ गांव सर बडियार, मोरी के दजर्नों गांव सहित अधिकतर क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई हैं। भटवाड़ी, डुंडा, चिन्यालीसौड,नौगांव, पुरोला में भी धूप न निकलने से ठंड का कहर जारी रहा ओर रिमझिम बारिश भी शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने का अंदेशा जताया था।

 मौसम विभाग ने पहले ही भविष्य वाणी कर दी थी कि  अगले कुछ घण्टों में राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 2500 मी. तथा उससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। जो सही साबित हो गया हैं। वहीं 28 जनवरी को भी मौसम के खराब होने के आसार बन रहे हैं ।  जनपद के कुछ स्थानों विशेषकर उचाई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन हाे सकती है।

29 जनवरी को भी उत्तरकाशी जिले में 3000 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी की संभावना है।  वहीं 30 जनवरी के बाद बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है। बारिश ओर बर्फबारी एक बार पुनः जिले केे लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है।