उत्तरकाशी: ऊंचाई क्षेत्रों मैं बर्फबारी शुरू निचले क्षेत्रों में हो रही है बारिश, ठिठुरन बढी।।
रविन्द्र सिहं (रवि रावत)
भटवाडी/उत्तरकाशी । विकास खण्ड भटवाडी के उपरी क्षेत्र में सीजन की चौथी बर्फबारी हुई शुरु एक बार फिर से लोगो की परेशानियां बडी ठण्ड भी हुई तेज...
उपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी होने से ठण्ड काफी बड गई है सीजन की यही चौथी बर्फबारी है जब्की इससे पहले जो बर्फ गिरी उससे लोग पहले ही सहमे हुये है टकनौर क्षेत्र के रैथल,बारसू,तिहार जैसे उपरी गांव के बुजुर्गो व जानकारों की माने तो जो तिसरी बर्फबारी थी वह लगभग 40 साल इतनी ज्यादा बर्फबारी इस क्षेत्र में हुई होगी फिलहाल आज पुनः बर्फबारी रैथल,बारसू,तिहार,भंगेली सहित उप्पला टकनौर मे शुरु हो गई है वहीं जनपद मुख्यालय, डुण्डा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, पुरोला, मोरी में हल्की वर्षा हो रही है तथा हर्षिल, गंगोत्री धाम, जानकीचट्टी, यमुनोत्री धाम, राडी टॉप, चौरंगी में हल्की बर्फबारी हो रही है।