उत्तरकाशी: श्राईन बोर्ड के खिलाफ 27 वां दिन धरना जारी, सरकार को जगाने के लिए तीर्थ पुरोहितों ने निकाली शंखनाद रैली ।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी । सरकार द्धारा गठीत चारधाम देव स्थानों श्राईन बोर्ड कैबिनेट मैं पास करने बाद गंगोत्री मंदिर समिति के पंडा समाज उक्त बोर्ड गठन के विरोध में कलेक्ट्रेट में 27 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं । गुरुवार को पंडा समाज ने सरकार को जगाने के लिए शंखनाद रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। शंख रैली भैरव चौक विश्व्नाथ, कोर्ट रोड हनुमान चौक ,मेन बाजार पेट्रोल पंप सब्जी मंडी, मंदिर धर्मशाला पर समापन हुई। गंगोत्री मंन्दिर समिति के सचिव दीपक सेमवाल ने बताया कि जब तक सरकार उक्त बिल को वापस नी लेती तब तब हमारा विरोध जारी रहेगा। शंकनाद रैली मैं गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहित शंक लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उत्तरकर अपना विरोध दर्ज किया। शंकनाद रैली मैं दीपक सेमवाल,रबीन्द्र सेमवाल, सुरेश सेमवाल, राजेश सेमवाल, राजेश सेमवाल, सहित तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे हैं।