विधायक केदार रावत ने गंगनाणी मैं किया 48 लाख कार्यों का लोकार्पण ।।
:: चिरंजीव सेमवाल :: 
उत्तरकाशी। बसन्त पंचमी के अवसर पर पर्यटन उत्तराखंड का मिनी प्रयाग राज गंगनानी में यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदार सिंह राव ने मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप सौन्दर्यीकरण के लिए स्वीकृत 48 लाख 77हजार के सौन्दर्यीकरण कार्यों का बुधवार को लोकार्पण किया है। सौन्दर्यीकरण मैं कुण्ड का सौन्दर्यीकरण कार्य, आस्था पाथवे का निर्माण ,स्वागत द्वार का निर्माण, मुख्य गेट का निर्माण, चारदीवारी का निर्माण, सुरक्षा हेतु रेलिंग का निर्माण, यात्रीयों की सुविधा के लिये बैंचेस की स्थापना, सूचना सम्बन्धी साईनेज की स्थापना, स्वच्छता हेतु डस्क बिन की स्थापना, आदि कार्य शामिल है । विधायक श्री रावत ने अपने सम्बोधन में कहा शिक्षा स्वास्थ्य व सड़क विकास की पहली सीढ़ी हैं जिसके लिए में हमेशा प्रयासरत हूँ विकास मेरी पहली प्राथमिकता गंगनानी गंगा यमुना का संगम हैं यहाँ पर रवाँई घाटी का ऐतिहासिक मेला लगता है जिसमें कि हजारों की संख्या में मेलार्थी मौजूद रहते हैं। इस पर्यटन स्थल का विकास मेरी पहली प्राथमिकता हैं । बता दे कि इससे पहले भी विधायक श्री रावत ने गंगनानी पर्यटन स्थल के लिए विकास के अनेकों कार्य करवाये हैं। जिनमें गंगनानी में सामूहिक विवाह केन्द्र बनाने की है जिससे कि गरीब से गरीब लोग अपने बच्चों की सादी समारोह कर सके । इस दौरान वक्ताओं नेे है कि क्षेत्र के विधाय केदार सिह रावत के नेतृत्व के बदौलत आज यमुनोत्री विधानसभा सभा विकास के नये नये आयाम स्थापित कर रही हैं आने वाले समय में यमुनोत्री की जनता केदार सिंह रावत के द्वारा किये गये ऐतिहासिक विकास कार्यो को युगों -युगों तक याद रखेगी इस शुभअवसर पर उपजिलाधिकारी बड़कोट चत्तर सिंह चौहान, कार्यदायी संस्था गंढवाल मण्डल विकास निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारी जनता जनार्दन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे हैं।