विधायक रावत ने मणिकर्णिका घाट मैं शिव मूर्ति का किया लोकार्पण।।
विधिवत प्राण-प्रतिष्ठता के साथ पुर्नस्थापित शिव मूर्ति।।
चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। मणिकर्णिका घाट मैं बीते माह शिव मूर्ति सी मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किया गया था जिसे आज नया शिव मूर्ति को उसी स्थान पर विधिवत प्राण-प्रतिष्ठता के साथ पुर्नस्थापित किया गया। गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत एवं शिव भक्तों के द्वारा शिव मूर्ति को विधि विधान के साथ बृहस्पतिबार को हर-हर महादेव जयकारों के साथ पुर्नस्थापित की गई। मणिकर्णिका घाट में शिव मूर्ति स्थापित होने से शिव भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिला।
विधायक श्री रावत ने पौराणिक मणिकर्णिका घाट में शिव मूर्ति के स्थापित होने पर हर्ष जताते हुए कहा कि धार्मिक नगरी में शिव की मूर्ति स्थापित होने पर हम सबके लिए गौरव की बात है। कहा कि पूर्व में शिव मूर्ति को मानसिक रूप से विक्षित व्यक्ति के द्वारा खंडित किया गया था,जिसे शिव भक्तों में खासी नाराजगी रही थी। शिव भक्तों की आस्था को देखते हुए आज शिव मूर्ति को पुर्नस्थापित की गई है। उन्होंने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि मां गंगा की अविरल धारा को अक्षुण बनाए रखने तथा स्वच्छता व निर्मलता के लिए हम सबकी धार्मिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।
इस मौके पर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थीलाल शाह,उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, नगर पालिका सभासद देवेन्द्र चौहान, देवराज विष्ट,कन्हैया रमोला, अजय बुटोला, सहित तमाम शिव भक्त उपस्थित थे।