10-12 की परिषदीय परीक्षा में 10792 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जिले मैं 60 केन्द्र।। चिरंजीव सेमवाल
 10-12 की परिषदीय परीक्षा में 10792 परीक्षार्थी होंगे शामिल, जिले मैं 60 केन्द्र।।

चिरंजीव सेमवाल

उत्तरकाशी, 28 फरवरी।

       उत्तराखण्ड परिषदीय परीक्षाएं आगामी 02 मार्च से शुरू होंगी। परिषदीय परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सपंन्न कराने को लेकर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह ने जिला सभागर में जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्यो की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस वर्ष जनपद से 10792 परीक्षार्थी हाईस्कूल एवं इण्टर मीडिएट की परिषदीय परीक्षा में शामिल होंगे।

अपर जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के लिए नियुक्त अधिकारियों को बिना किसी भय एवं प्रलोभन के पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ और बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार परीक्षाएं संपादित कराने को कहा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों पर भी आवश्यक सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित करने, परीक्षा केन्द्रों पर बिजली, पानी एवं परीक्षार्थियों के बैठने आदि सभी मूलभूत सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

 

मुख्य  शिक्षाधिकारी रामेंद्र कुशवाह ने बताया कि परिषदीय परीक्षाओं के लिए कुल 60 परीक्षा केन्द्र बनाये गए है। कोई भी परीक्षा केन्द्र अति संवेदनशील श्रेणी में नही है तथा 7 परीक्षा केंद्र संवेदनशील श्रेणी में रखें गए है। इस वर्ष परिषदीय परीक्षा में संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को मिलाकर 10792 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। हाईस्कूल परीक्षा में 5882 छात्र तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में  कुल  4910 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 

 

मुख्य शिक्षाधिकारी ने कहा कि 02 से 25 मार्च तक इण्टरमीडिएट तथा 03 से 25 मार्च तक हाईस्कूल परीक्षाऐं संपन्न कराई जाएंगी।

 राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज उत्तरकाशी को मुख्य संकलन केन्द्र बनाया गया है। बुधवार से प्रश्न पत्र संबंधित परीक्षा केंद्रों के लिये वितरित किये जायेंगे। परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पत्र डबल लाॅक में सुरक्षित रखने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबधित केन्द्र व्यवस्थापकों एवं कस्टोडियनों को दी गई है।

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट सहित सैक्टर मजिस्ट्रेट, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित थे।

 

                             

Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image