2022 में पुनः फतेह करेगा भाजपा, मेरी राय मंत्री पद वितरण कर देना चाहिए : बंशीधर भगत।।
::चिरंजीव सेमवाल::
उत्तरकाशी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार उत्तरकाशी पहुंचे वंशीधर भगत ने कार्यकत्ताओं मैं जोशर भरकर को 2022 के विधानसभा चुनाव को फहत करने आह्वान किया है।
शनिवार को उत्तरकाशी के हनुमान चौक मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बंशीधर भगत ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत विश्व पटल पर अग्रिम स्थान पर है। हमारा सौभाग्य है कि देश की कमान नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार नेता के हाथ में है । उन्होंने का है कि जो काम विपक्ष ने 70 साल ने में नहीं कर पाया है वहां कार्य मोदी जी ने 5 सालों में कर दिखाया है इन मैं धारा 370 ,अयोध्या राम मंदिर प्रमुख उदाहरण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ईमानदार है इनका 3 साल के कार्यकाल वेदाग रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक 29 विधानसभाओं का भ्रमण कर लिया है पार्टी कार्यकर्ता में बहुत उत्साह ओर करंट है । 2022 का चुनाव भाजपा रिकार्ड मतों से जीत कर 60 सीटे पार करेगा। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं को भगवान मानता हूं और कार्यकर्ता पार्टी की रीड होती है और मैं जितना कोमल हूं उतना कठोर भी हूं । उन्होंने साफ शब्दों मैं पार्टी कार्यकर्ता संदेश दिया कि पार्टी मैं अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। यदि कोई पार्टी कार्यकर्ता पार्टी विरोधी गतिविधियों मैं पाय जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। मीडिया के एक सवाल के सवाल का जवाब देती हुए बताया कि हमारे मंत्री मंडल में तीन मंत्रियों के पद खाली है यह संगठन का काम नहीं सरकार का है, लेकिन मेरी व्यक्तिगत राय है कि चुनाव के लिए वह 2 वर्ष से गए हैं इसलिए मंत्री पद वितरण कर देना चाहिए। जनपद हार जगह सी मंत्र दे देना भी हर क्षेत्र को मंत्री पद देना संभव नहीं है क्योंकि मंत्री पद सीमित होते हैं, लेकिन हर क्षेत्र को नेतृत्व मिलना चाहिए । इसे पूर्व पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का ढोल बाजओ व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश चौहान , विधायक केदार सिंह की रावत, विधायक गोपाल दावत ,पूर्व अध्यक्ष बुद्ध सिंह पंवार, सुधा गुप्ता , प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, जगमोहन सिंह रावत, डुंडा प्रमुख शैलेश कोहली, विमला नौटियाल, चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर चंढी प्रसाद भट्ट, लोकेंद्र सिंह बिष्ट, जगत सिंह चौहान , मोरी प्रमुख बचन सिंह पंवार , सुरेंद्र नौटियाल, हरीश डंगवाल, सहित भारी संख्या मैं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे है।