अपडेट:- उत्तरकाशी में भीषण वाहन हादसा।।
धरासू- नालूपानी वाहन भागीरथी मे समाई 6 की मौत ,एक लापता ।।
::चिरंजीव सेमवाल::
उत्तरकाशी, 17 फरवरी। पर्वतीय क्षेत्रों में वाहन दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं अभी गत शनिवार को बड़कोट मैं हुई वाहन दुर्घटना में मारे गये चार लोगों कि चीता की राख ठंडी भी नहीं हुई कि सोमवार को दोपहर उत्तरकाशी के धरासू- नालूपानी मैं एक कार संख्या यूके10ए1185 नालूपानी के पास 300 मीटर खाई मैं समा गमा गया। गंगोत्री राजमार्ग पर हुऐ सड़क हादसे मैं चार लोगों ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि तो घायलों को जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया मरने वालों की संख्या अब 6 हो चुकी है जिसमें तीन बच्ची भी शामिल । सोमवार को दोपहर वाहन भागीरथी में समा गया जिसमें 6लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है।जबकि एक बच्चा लापता बताया जा रहा है। वाहन की दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताई जा रही है गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में थी कि पैराफीट तोड़कर लगभग 300 मीटर नीचे गिरा है। घटना की सूचना मिलते ही डंडा एसडीएम आकाश जोशी सहित
रेस्क्यू टीम मौके पर पँहुची है। घटना स्थल घायलो को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय के लिए जा रहा था कि घायलों ने रास्ते मैं ही दम तोड दिया । घटना के सूचना मिलते भागीरथी घाटी मैं शोक की लहर छा गए। गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ,पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने घटना पर गहरा दुख जताया।
वाहन दुर्घटना मैं 6 मृतकों के नाम::-
1 बुद्धि प्रकाश, पुत्र गुलजारीलाल उम्र उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर उत्तरकाशी
2 बृजलाल पुत्र श्यामलाल ग्राम चिणाखोली, उम्र 37 वर्ष
3 दिव्यांशु, पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली
4 प्रियांशु, पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली उत्तरकाशी
5 रोशनी देवी पत्नी बृजलाल ग्राम चिणाखोड़ा उत्तरकाशी।
6. यामनि पुत्री रमन हरियाणा निवासी जिसको उपचार हेतु लाया गया था उक्त बच्ची की भी मृत्यु हो गई है । ।।