बड़कोट वाहन दुघर्टना, जिला पंचायत अध्यक्ष बिजल्वाण ने मेला किया स्थगित।।
::चिरंजीव सेमवाल::
उत्तरकाशी। शनिवार देर सायं बड़कोट गांव निकट हुए वाहन दुघर्टना मैं चार लोगों की मौत पर गहरा दुख जताते हुऐ जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने चार दिवसीय गंगनाणी बंसत मेला को स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि रविवार को सादगी के साथ शहीदों के परिजनों को यमुनोत्री क्षेत्र के विधायक केदर सिंह रावत के हाथों से सम्मानित करने के पश्चात वहान दुघर्टना मैं मारे गये लोगों को श्रद्धाजंली दी जायेगी।