भटवाड़ी: बंद पडे खादी ग्राम उद्योग को शुचारू करने को लेकर प्रमुख रावत ने किया सचिव से मुलाकात ।।
::चिरंजीव सेमवाल::
उत्तरकाशी। प्रखंड भटवाड़ी में बंद पड़ा खादी ग्राम उद्योग भवन को लेकर की क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्रीमती विनीता रावत ने उत्तराखंड खादी ग्राम उद्योग विभाग की सचिव मनीषा पंवार से मुलाकात कर भटवाड़ी में बंद पडा खादी ग्राम उद्योग विभाग के क्षतिग्रस्त भवन जल्द शुरू करने को लेकर को पत्र सौंपा। सचिव मनीषा पंवार ने मामले को गंभीरता से लेते हुये भटवाड़ी में बंद पड़ा खादी ग्राम उद्योग को पूर्व की भांति सुचारू करने का आश्वासन दिया। प्रमुख श्रीमती रावत ने सचिव पंवार को बताया कि सीमांत विकास खंड भटवाड़ी मेंं उद्योग विभाग का कार्यालय अति जर्ज है। इस मेंं महिलाओं , युवाओं, शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षण एवं अनेक कार्यक्रम चलाये जाते थे। इससे स्थानीय लोगों को उद्योग विभाग से लाभ भी मिलता था। स्थानीय लोग ऊन से स्वेटर ,पंखी ,कोट, पटियाला एवं अन्य कताई-बुनाई का कार्यक्रम भी चलता था। लेकिन विगत कई वर्षों से खादी ग्राम उद्योग विभाग का कार्यालय क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे खादी ग्राम उद्योग विभाग की कोई भी कार्यक्रम नहीं चल रहे इससे क्षेत्र के लोगों को भारी समस्या का सामना भी करना पड रहा है।