भटवाड़ी : बेटी बचाव व बेटी पढाओ अभियान को लेकर जागख्कता कार्यशाला संपन्न।।   भ्रूण हत्या रोकने पर किया  जागरुक,    लिंगानुपात पर जताई चिंता  ।। ::चिरंजीव सेमवाल::

 


भटवाड़ी : बेटी बचाव व बेटी पढाओ अभियान को लेकर जागख्कता कार्यशाला संपन्न।।


  भ्रूण हत्या रोकने पर किया  जागरुक,    लिंगानुपात पर जताई चिंता  ।।             

           ::चिरंजीव सेमवाल::


 

भटवाड़ी/उत्तरकाशी । प्रखंड भटवाड़ी  स्वास्थ्य विभाग ने बेटी बचाव बेटी पढाओ अभियान के तहत  एक दिवसीय कार्यशाला  आयोजित कर  भ्रूण हत्या रोकने  पर जागरूकता  चलाओ वक्ताओं ने  लिंगानुपात पर  चिंता जताई ।
मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 कुलवीर राणा की अध्यक्षता मे एक दिवसीय जागख्कता कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें समाज में हो रही भ्रूण हत्या को लेकर चर्चा की गयी कार्यशाला को संबोधित करते हुये डा0 शैलेन्द्र बिजल्वाण ने समाज में हो रही भ्रूण हत्या पर चिन्ता व्यक्त की उन्होने कहा कि भ्रूण हत्या के कारण लिंगानुपात घट रहा है जिसके लिये स्वास्थ्यकर्मी के साथ जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी अहम भूमिका है जो समाज को भ्रूण हत्या के खिलाफ जागख्क करें वहीं समाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार कुशला प्रसाद रतूड़ी ने कहा कि जब तक हम भ्रूण   हत्या हत्या जैसे अपराध के तह तक नहीं जायेंगे तब तक भ्रूण हत्या पर रोक नहीं लग सकती सबसे पहले हमें स्वंय से इसकी शुरूवात करनी होगी और दहेज जैसी कुरीति को समाप्त करना होगा जो कि भ्रूण हत्या का प्रमुख कारण है ,वही ग्राम प्रधान पाही प्रीतम रावत ने कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि हम समाज में फैली इस मनोवृत्ति को खत्म करने के लिये आगे आना पडेगा कार्यषाला को प्रभारी चिकित्साधिकारी डा कुलवीर राणा ने संबोधित करते हुये कार्यशाला में उपस्थित ए एन एम आशा कार्यकर्ती आंगनबाडी कार्यकर्ती  जनप्रतिनिधियों का आवाहन किया कि हम सब मिलकर इस कुतिश्ठित मनोवृति को जड़ से खत्म करने के लिये आम लोगों को जागख्क करें वहीं पीएलवी राजेष रतूड़ी ने भू्रण हत्या जैसी जघन्य अपराधों के खिलाफ शख्त कार्यवाही होनी चाहिए । कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी अजयपाल चैहान,ग्राम प्रधान रतन सिंह राणा,धनेश रमोला ग्राम प्रधान डासड़ा ,अनवीर सिंह, नवीन सिंह आदि  उपस्थित रहे  है।