चिन्यालीसौड  आ रही वाहन  भलिडयाणा  निकट स्यांसू पुल पास अनियंत्रित,चार लोग सवार ।। चिरंजीव सेमवाल

 


चिन्यालीसौड  आ रही वाहन  भलिडयाणा  निकट स्यांसू पुल पास अनियंत्रित,चार लोग सवार।।


चिरंजीव सेमवाल


उत्तरकाशी। चिन्यालीसौड उत्तरकाशी आ रहे वाहन जाख- भलिडयाणा मोटर मार्ग पर ग्राम भलिडयाणा से निकट स्यांसू पुल पास अनियंत्रित होकर  50 मीटर  खाई में जा गिरी  जिसमें 4 लोग सवार बताए जा रहे हैं ।घटना नौबजे रात्रि की जब वाहन टाटा मैक्स चम्बा से मणि कुमराड़ा (जन. उत्तरकाशी) की ओर जाते हुए अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 मी जा गिरी। जिसमें चालक सहित 4 व्यक्ति सवार थे। वाहन में सवार एक महिला- प्रबी देवी (26वर्ष) w/o महेश सिंह निवासी ग्राम मणि कुमराड़ा, जन.उत्तरकाशी के हाथ एवं सिर पर चोट आयी है जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ग्राम सौड़ उप्पू स्थित स्थानीय प्राइवेट  डाक्टर के पास पहुंचाया गया तथा प्रथम उपचार दिया जा २हा है। 108 सेवा को सूचित किया गया है। अन्य यात्री- महेश(30) s/o विक्रम सिंह, प्रेम (35वर्ष) s/0 खन्तू दास , चालक- कठैत सभी निवासी गण ग्राम मणी कुमराड़ा जन उत्तरकाशी सकुशल हैं।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image