देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अध्यक्षता में डिप्लोमा इंजीनियर्स समस्या समाधान समिति की बैठक संपन्न।।
बैठक मैं संगठन की कई मांगों पर बनी सहमति।।
::चिरंजीव सेमवाल::
देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर्स समस्या समाधान समिति की अध्यक्षता में विधानसभा स्थित कार्यालय में अपर सचिव वित्त, मुख्य अभियन्ता सिंचाई, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग एवं अन्य शासन एवं अभियात्रिकी विभागों के प्रतिनिधि एवं डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई।
मंगलवार को विधानसभा मैं आयोजित बैठक में इं0 हरीश चन्द्र नौटियाल, प्रान्तीय अध्यक्ष (उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ) द्वारा पुरजोर तरीके से संवर्ग की समस्याओं को प्रस्तुत किया गया। बैठक में मंत्री द्वारा पूर्व बनी सहमति अनुसार शीघ्र वाहन भत्ता की अनुमन्यता का शासनादेश निर्गत करने के निर्देश दिये गये। समस्त विभागों में एक समान नियमावलियां बनाये जाने पर सहमति बनी।
बैठक में पुरानी पेंशन योजना से सम्बन्धित प्रस्ताव केन्द्र सरकार को प्रेषित करने की सहमति बनी। पूर्व में जारी ए0सी0पी0 व्यवस्था की मांग पर परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये। इं0 अजय बैलवाल, प्रान्तीय महासचिव (उत्तराखण्ड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ) द्वारा पेयजल एजेन्सियों के एकीकरण एवं राजकीयकरण की मांग पर जनहित के दृष्टिगत मांग उचित पायी गयी एवं आश्वासन दिया गया कि इस सम्बन्ध में कैबिनेट में आने वाले प्रस्ताव का समर्थन किया जायेगा। लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग एवं पेयजल निगम में शीघ्र पदोन्नतियां कराये जाने पर सहमति बनी।
बैठक में इं0 हरीश चन्द्र नौटियाल प्रान्तीय अध्यक्ष, इं0 यू0एस0 महर संरक्षक, इं0 नवीन काण्डपाल पूर्व अध्यक्ष, इं0 अजय बैलवाल महासचिव, इं0 अरविन्द कुमार चतुर्वेदी चैयरमैन संघर्ष समिति, इं0 अरविन्द सिंह सजवाण सचिव प्रोन्नत, इं0 योगेन्द्र सिंह संरक्षक पेयजल निगम, इं0 ए0पी0 काला अध्यक्ष ग्रामीण निर्माण विभाग, इं0 रामकुमार अध्यक्ष पेयजल निगम, इं0 एस0एस0 चैहान महामन्त्री लोक निर्माण विभाग, इं0 अनिल पंवार महासचिव सिंचाई विभाग, इं0 आलोक श्रीवास्तव अध्यक्ष लघु सिंचाई, इं0 पी0एस0 भण्डारी महासचिव लघु सिंचाई, इं0 जगमोहन सिंह रावत, इं0 मुकेश बहुगुणा आदि उपस्थित थे।
बैठक में इं0 हरीश चन्द्र नौटियाल प्रान्तीय अध्यक्ष, इं0 यू0एस0 महर संरक्षक, इं0 नवीन काण्डपाल पूर्व अध्यक्ष, इं0 अजय बैलवाल महासचिव, इं0 अरविन्द कुमार चतुर्वेदी चैयरमैन संघर्ष समिति, इं0 अरविन्द सिंह सजवाण सचिव प्रोन्नत, इं0 योगेन्द्र सिंह संरक्षक पेयजल निगम, इं0 ए0पी0 काला अध्यक्ष ग्रामीण निर्माण विभाग, इं0 रामकुमार अध्यक्ष पेयजल निगम, इं0 एस0एस0 चैहान महामन्त्री लोक निर्माण विभाग, इं0 अनिल पंवार महासचिव सिंचाई विभाग, इं0 आलोक श्रीवास्तव अध्यक्ष लघु सिंचाई, इं0 पी0एस0 भण्डारी महासचिव लघु सिंचाई, इं0 जगमोहन सिंह रावत, इं0 मुकेश बहुगुणा आदि उपस्थित थे।