मोरी: गर्भवती महिला की मौत पर Dm उत्तरकाशी का एक्शन, sdm पुरोला से मंगाई तत्काल रिपोर्ट।।
::चिरंजीव सेमवाल::
उत्तरकाशी। मोरी गर्भवती महिला के मौत के बाद जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी पुरोला से तत्काल रिपोर्ट मांगी है ।जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बताया है कि फिताड़ी गांव में सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। वही बर्फबारी से पूर्व गर्भवती महिलाओं को हाई अलर्ट कर रखा था। सीमांत गांव के क्षेत्रों की महिलाओं को तहसील और विकासखंड मुख्यालयों में हायर करने का निर्देश दिए जा चुके थे। इसके बावजूद भी यदि गर्भवती महिला की मौत हुई है तो उपजिलाधिकारी पुरोला की जांंच रिपोर्ट के बाद मालूम हो पाएगा।