मोरी : जींदा इंशान को मृत घोषित, डीएम बैठाई जांच।।
तीन साल से दिव्यांग रतन सिंह की पेंंशन भी बंद ।।
:: चिरंजीव सेमवाल ::
उत्तरकाशी। विभाग के कारेनाम जींदा इंशान को मृत घोषित कर उसकी पेंशन भी तीन सालों से बंद पड़ी हैं। डीएम ने मामले की जांच के आदेश दे दिये।
मामला प्रखंड मोरी के सीमांत गांव सटूडी का है। जहां के दिव्यांग रतन सिंह को सरकारी कागजों मैं तीन साल पहले मृत घोषित कर दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित को समाज कल्याण विभाग से मिलने वाली विकलांग पेंशन बंद हो गई।और समाज कल्याण विभाग के रिकॉर्ड में पीड़ित 3 साल से मृत घोषित है ।पीडित तीन सालों से भटक कर पूरी तरह से टूट चुका है। बुधवार को पीडित रतन सिंह 175 किमी दूर से उत्तरकाशी डीएम डा.आशीष चौहान से गुहार लगाई डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एस.डीएम पुरोला, जिला समाजकल्याण अधिकारी, तहसीलदार मोरी को जांच के आदेश दिये हैं। जांच आने के बाद आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया है।