मोरी: सड़क नेटवर्क सुविधा ना होने से गर्भवती महिला की मौत।।
::चिरंजीव सेमवाल::
उत्तरकाशी 2फरवरी। प्रखंड मोरी के सीमांत गांव खेतड़ी में फिताड़ी में गत रात्रि सड़क स्वास्थ्य और नेटवर्क ना होने के कारण गर्भवती महिला की दर्दनाक मौत हो गई जिससे क्षेत्र में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी गुस्सा फूटा है।
घटना गत शनिवार की हैं जब फितड़ी गांव के रण देवी उम्र 27 वर्ष पत्नी रणदेब सिंह के प्रसव पीड़ा हुई ,लेकिन गांव में सड़क की खस्ता हाल और स्वास्थ्य सुविधा एवं संचार व्यवस्था भी ठप पड़ी हुई है। जिस कारण प्रसव पीड़ा के बाद स्वस्थ सुविधा न मिलने के कारण रण देवी की दर्दनाक मौत हो गई। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण देव राणा ने दूरभाष पर बताया है कि फिलाड़ी गांव में प्रसव पीड़ा से पीड़ित रन देवी की मौत हो गई उन्होंने कहा है कि सीमांत गांव की शासन प्रशासन सुध लेने वाला नहीं है जिस कारण यहां लोग पशुओं की मौत से मरने को मजबूर हैं।