पत्नी को  आत्महत्या को किया मजबुर,   अभियुक्त गिरफ्तार ,पुलिस ने  भेजा जेल।।     ::  चिरंजीव सेमवाल::

 


पत्नी को  आत्महत्या को किया मजबुर,   अभियुक्त गिरफ्तार ,पुलिस ने  भेजा जेल।।
   


::  चिरंजीव सेमवाल::



उत्तरकाशी।   लाखामण्डल तह. चकराता देहरादून के द्वारा राजस्व चौकी डामटा पर अपनी बहन की उसके पति द्वारा प्रताड़ित कर उसके द्वारा आत्महत्या करने की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी, जिलाधिकारी उत्तरकाशी  के आदेश पर रेगुलर पुलिस के सुपुर्द की गयी, पुुुलिस   उत्तरकाशी द्वारा  विवेचना निस्तारण/अभियुक्त की गिरफ्तारी  कर विवेचना सम्पादित करते हुए मृतका की बिसरा परीक्षण रिपोर्ट व गवाह के आधार पर दिनांक 01-02-2020 को अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 306 आईपीसी में गिरफ़्तार कर मान० न्यायालय पेश कर टिहरी जेल भेजा दिया।


गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0-प्रदीप तोमर प्रभारी चौकी नौगाँव,
 कानि0-अजयदत,कानि0- रघुवीर शामिल थे।