प्रमोशन  में आरक्षण के खिलाफ कर्मचारी संगठनों का सामूहिक कार्य बहिष्कार ।।    प्रमोशन को लेकर उतरे जनरल-ओबीसी इम्लाइज।। ::चिरंजीव सेमवाल::

 


प्रमोशन  में आरक्षण के खिलाफ कर्मचारी संगठनों का सामूहिक कार्य बहिष्कार ।। 


  प्रमोशन को लेकर उतरे जनरल-ओबीसी इम्लाइज।।


::चिरंजीव सेमवाल::


उत्तरकाशी 14 फरवरी। सुप्रीम कोर्ट का फैसला के बाद भी प्रमोशन पर लगी रोक न हटाए जाने से नाराज जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह राणा के नेतृत्व में जिले के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सामूहिक कार्य बहिष्कार कर विरोध जताया। साथ ही विकास भवन रामलीला मैदान मैं । जिसमें बड़ी संख्या में जनरल-ओबीसी कर्मचारी शामिल हुए।   इसके अलावा  जनपद मुख्यालयों में स्थित सरकारी कार्यालय में शुक्रवार को कामकाज ठप रहा।
आंदोलन का नेतृत्व कर रही उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर कई कर्मचारी संघों और परिसंघों ने अपने स्तर पर कर्मचारियों से कार्य बहिष्कार कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की।


एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गोपाल राणा  कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रदेश सरकार को तत्काल प्रमोशन से रोक हटा देनी चाहिए थी। लेकिन प्रमोशन में आरक्षण के मसले का राजनीतिकरण किया जा रहा है। जिससे प्रदेश का कर्मचारी तबका बेहद नाराज और दुखी है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आए एक हफ्ता हो गया है। जैसे-जैसे फैसले के आलोक में प्रमोशन से रोक हटाने का फैसला लेने में देरी हो रही है। जनरल ओबीसी कर्मचारियों का धैर्य जवाब दे रहा है। यही वजह है कि अब उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के अलावा अन्य कर्मचारी संघ भी आंदोलन में कूद गए हैं।धरना देने वालों  में मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के जिला अध्यक्ष अजय रावत , शम्भू भट्ट, नत्थी सिंह रावत,राम गोपाल पंवार,गोपाल बिष्ट,रुक्म नेगी,राम प्रकाश रावत,   मंगल चौहान,मुकेश बिष्ट,एन. के.सिंह, वीरेंद्र पंवार,अन्य कर्मी मौजूद रहे है।


Popular posts
उत्तरकाशी: 8 बरस  मैं गुलजार हुआ बमोर का पौधा ।। तै दिवारी डांडा बमोर खै औला.... । चिरंजीव सेमवाल
Image
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तरकाशी 5 नये पॉजिटिव ,आंकड़ा पहुंचा 80।।चिरंजीव सेमवाल
प्रकाश सेमवाल बने मणपा थोक रघुनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष।।चिरंजीव सेमवाल
Image
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने  क्षेत्रीय भ्रमण कर सुनी जन समस्या।। छोटी मणी- बरोल में पेयजल की किल्लत जल्द होगी दूरः बिजल्वाण ।। चिरंजीव सेमवाल
Image
आच्छी इम्यूनिटी बचाएगी कोरोना महामारी से : डा. नौटियाल।। भारतीय चिकित्सा परिषद के उपाध्यक्ष जेएन नौटियाल का आयुष चिकित्सकों ने किया भव्य स्वागत ।।चिरंजी सेमवाल
Image